चरखी दादरी:रासीवास गांव के पास कितलाना माइनर टूटने से आसपास की सैकड़ों एकड़ फसल पानी में डूब गई. नहर में करीब 20 फुट का कटाव होने के कारण दूर-दूर तक पानी भर गया. हालांकि नहर टूटने की जानकारी मिलने पर सिंचाई विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और पानी को पीछे से बंद करवाया गया.
दरअसल, कितलाना माइनर में गुरुवार को क्षमता से ज्यादा पानी छोड़ दिया गया. वहीं नहर की सफाई नहीं होने के कारण रासीवास गांव के पास खेतों में टूट गई. नहर में पानी का बहाव इतना तेज था कि कटाव करीब 20 फुट तक बन गया. जिसके कारण नहर का पानी आसपास के खेतों में पहुंच गया और करीब 150 एकड़ बाजरा और कपास की फसलें पानी में डूब गई. फसल डूबने से किसानों को काफी नुकसान हुआ है.