हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चौकीदार कैंपेन पर किरण चौधरी का बयान, कहा- देश-प्रदेश के प्रधान चोर हैं

राहुल गांधी के 'चौकीदार चौर है' वाले कटाक्ष पर अब मोदी सरकार ने उलटा खेल रच दिया है. प्रधानमंत्री मोदी सहित लगभग सभी केंद्रीय मंत्रियों ने अपने ट्वीटर अकाउंट के नाम के आगे चौकीदार लगा लिया है. साथ ही प्रधानमंत्री ने देशभर में 'मैं भी चौकीदार' कैंपेन शुरु कर दिया है. इसी बीच कांग्रसी नेता किरण चौधरी ने भाजपा के कैंपेन पर निशाना साधा है.

किरण चौैधरी, नेता, कांग्रेस

By

Published : Mar 18, 2019, 6:24 PM IST

चरखी दादरी: सीएलपी लीडर व पूर्व मंत्री किरण चौधरी ने भाजपा के चौकीदार कंपेन पर पलटवार करते हुए कहा कि देश व प्रदेश के प्रधान चोर हैं, ये पूरी जनता जानती है. प्रधान चौकीदार ने राफेल फाइल के अंदर जो किया है वो सबके सामने है. इतना ही नहीं बल्कि प्रदेश के मंत्री व विधायक भी गबन करने के चौकीदार हैं. ऐसे में देश व प्रदेश की जनता इन चौकीदारों को लोकसभा चुनावों में बाहर का रास्ता दिखाने का कार्य करेगी.

आपको बता दें किरण चौधरी जिले के बाढड़ा क्षेत्र की जांगड़ा धर्मशाला में कार्यकर्ताओं को संबोधित करने पहुंची थी. ये सभा लोकसभा चुनावों के मद्देनजर की गई थी. सम्मेलन में किरण चौधरी ने कहा की लोकसभा और विधान चुनाव जितने के बाद कांग्रेस 24 घंटों में किसानों का कर्ज माफ करेगी. साथ ही कहा कि जिन किसानों का प्रीमियम जबरन काटा जा रहा है, उनका सरकार की तरफ से प्रीमियम भरा जाएगा.

किरण चौैधरी, नेता, कांग्रेस

कोऑर्डिनेटर कमेटी की लिस्ट पर किरण चौधरी ने कहा कि वह गलती से निकल आई थी, रद्द जैसी कोई बात नहीं है. जल्द ही नई लिस्ट आने वाली हैं. महागठबंधन पर किरण चौधरी ने कहा कि गठबंधन की केजरीवाल से पूछो, कांग्रेस पार्टी अपने दम पर लड़ेगी और जीत हासिल करेगी.

साथ ही किरण ने कार्यकर्ताओं से कहा कि भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से श्रुति चौधरी कंडीडेट होंगी. उन्होंने कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनावों के लिए फिल्ड में उतर कर श्रुति चौधरी के लिए मेहनत करने को कहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details