हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बीजेपी उम्मीदवार धर्मबीर पूरी तरह से हुआ एक्सपोज: किरण चौधरी - न मेरी चलती, न मैं इस लायक

कांग्रेस प्रत्याशी श्रुति चौधरी को जिताने के लिए उनकी मां और सीएलपी लीडर किरण चौधरी ने जिले के गांवों में चुनावी सभा की और विपक्षियों को आड़े हाथों लिया.

किरण चौधरी ने की नुक्कड़ सभा

By

Published : Apr 26, 2019, 5:53 PM IST

चरखी दादरी:किरण चौधरी ने दादरी क्षेत्र के गांवों में जनसंपर्क अभियान के दौरान नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने अपनी बेटी और कांग्रेस प्रत्याशी श्रुति चौधरी के लिए लोगों से वोट अपील की. तो दूसरी तरफ विरोधियों को आड़े हाथों लिया.

किरण चौधरी ने बीजेपी प्रत्याशी धर्मबीर सिंह को लिया आड़े हाथों

'न मेरी चलती, न मैं इस लायक'
भिवानी से बीजेपी प्रत्याशी धर्मबीर पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि जो आदमी ये कह दे कि मैं लोकसभा चुनाव लड़ने के लायक ही नहीं हूं, न मेरी चलती और न मैं इस लायक. वैसे आदमी के लिए क्या कहा जा सकता है. वो आदमी पूरी तरह से एक्सपोज हो गया है.

ये भी पढ़ें:EXCLUSIVE: ...तो इसलिए सुरेंद्र छिक्कारा का चुनाव में किसी से मुकाबला नहीं

'काम के मांग रही वोट'
वहीं श्रुति चौधरी के बारे में बोलते हुए सीएलपी लीडर ने कहा कि श्रुति ने इलाके में बहुत काम करवाए हैं. वो अपने काम के वोट मांग रही, किसी के नाम के वोट नहीं मांग रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details