चरखी दादरीः कांग्रेस में नेता किरण चौधरी ने अजय चौटाला के बयान को उनकी ओच्छी सोच बताया है. उन्होंने कहा कि जेल में रहकर जेजेपी नेता अजय चौटाला का दिमागी संतुलन बिगड़ गया है. जिसके कारण वो ऐसे बयान दे रहे हैं.
किरण चौधरी का बयान, 'जेल में रहकर बिगड़ा अजय चौटाला का मानसिक संतुलन' - kiran chaudhary demand ajay chautala to say sorry
सीएलपी लीडर किरण चौधरी ने अजय चौटाला के महेंद्रगढ़ में आपत्तिजनक बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने अजय चौटाला से सार्वजनिक तौर पर उनसे माफी की मांग की है.
किरण चौधरी ने की माफी की मांग
उन्होंने बताया कि मामले में उन्होंने चुनाव आयोग को भी शिकायत भेजी थी. जिस पर कार्रवाई करते हुए विभाग ने अजय चौटाला को नोटिस जारी किया है. इसके अलावा किरण चौधरी ने कहा कि बहू-बेटियों की इज्जत उछालने वालों को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए. जिससे समाज का ताना-बाना कायम रह सके.