हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चरखी दादरीः भारत बंद के समर्थन में खाप पंचायतें, सरपंचों और पार्षदों की लगाई गई ड्यूटी - farmer protest

हरियाणा की खापों ने किसानों का समर्थन करने के बाद अब उनके भारत बंद को भी समर्थन दिया है. चरखी दादरी में खाप पंचायतों की बैठक में 8 दिसंबर के लिए सरपंचों और पार्षदों को भारत बंद को सफल बनाने की जिम्मेदारी दी गई है.

khap panchayat support farmers
khap panchayat support farmers

By

Published : Dec 7, 2020, 4:56 PM IST

चरखी दादरी: भारत बंद को लेकर खापों के साथ-साथ सामाजिक संगठन भी मैदान में आ गए हैं. फौगाट खाप द्वारा आयोजित सर्वखाप सर्वजातिय मीटिंग में सर्वसम्मति से निर्णय लेते हुए भारत बंद को सफल बनाने का आह्वान किया गया. साथ ही गांव से लेकर बाजारों को बंद करवाने के लिए जिम्मेदारियां लगाई गई. इसके अलावा गांवों में सरपंचों और शहरों में नगर पार्षदों के अलावा सामाजिक संगठनों के माध्यम से बंद को लेकर मुनादी करवाई जाएगी. बंद को सफल बनाने के बाद दिल्ली कूच करने का भी निर्णय लिया गया है.

चरखी दादरी के स्वामी दयाल धाम पर फौगाट खाप द्वारा जिलेभर के खाप, सामाजिक संगठनों की मीटिंग का आयोजन किया गया. मीटिंग में फौगाट खाप के अलावा सांगवान, श्योराण, हवेली, चिड़िया, सतगामा खापों के प्रतिनिधियों के साथ-साथ अनाज मंडी एसोसिएशन, सब्जी मंडी एसोसिएशन, जिला बार एसोसिएशन, व्यापार मंडल सहित कई संगठनों के पदाधिकारी पहुंचे. यहां फौगाट खाप प्रधान बलवंत नंबरदार की अध्यक्षता में सर्वसम्मति से किसानों के समर्थन में भारत बंद को सफल बनाने का निर्णय लिया गया.

किसानों ने बुलाया है भारत बंद

किसानों ने 8 दिसंबर यानि मंगलवार को भारत बंद बुलाया है. ये भारत बंद केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए तीन कृषि कानूनों के विरोध में है. जिन्हें वापस करने की मांग को लेकर किसान 12 दिन से दिल्ली के बॉर्डर पर धरना दे रहे हैं और केंद्र सरकार के साथ कई दौर की बातचीत के बाद भी कोई हल नहीं निकल सका है. अब 9 दिसंबर को सरकार और किसानों के बीच एक बार फिर बातचीत होनी है.

ये भी पढ़ेंःभारत बंद पर दिग्विजय चौटाला की प्रशासन से अपील, 'किसानों को ना आए कोई परेशानी'

ABOUT THE AUTHOR

...view details