चरखी दादरी: सरकारी विभागों में चल रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ सामाजिक संगठनों के साथ-साथ खाप पंचायतें भी एकजुट हो गई हैं. सरकारी विभागों को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए आयोजित सर्वसम्मति से फैसला लेते हुए सरकार व प्रशासन को अल्टीमेटम दिया कि अगर एक सप्ताह के दौरान सुधार नहीं हुआ तो आमजन के साथ सड़कों पर उतकर बड़ा आंदोलन करेंगे.
बता दें कि दादरी शहर की आदर्श धर्मशाला में आयोजित मीटिंग में सांगवान, फोगाट, श्योराण खापों के प्रतिनिधियों के साथ-साथ अधिवक्ता व सामाजिक संगठनों के सदस्य एकजुट हुए थे. मीटिंग में विचार-विमर्श किया गया कि जिले के सरकारी विभागों में लगातार भ्रष्टाचार होने से आम जनता को काफी परेशानियां हो रही हैं. अगर ऐसा ही रहा तो जिले को काफी नुकसान होगा.