चरखी दादरी: हरियाणा में चरखी दादरी की पंचायत खापें (Khap Panchayat in Charkhi Dadri) एक बार फिर से किसान आंदोलन शुरू करने के मूढ़ में हैं. दरअसल खाप पंचायतों का कहना है कि सरकार की घोषणा के बाद भी MSP लागू नहीं गई और ना ही बिजली विधेयक बिल में संशोधन सहित किसानों को पांच हजार प्रति माह पेंशन देने की मांग को पूरा किया गया है.
ऐसे में अब सरकार द्वारा अधूरी रखी गई किसानों की मांगों को लेकर दादरी जिले के आधा दर्जन पंचायत खापों ने कर्मचारी और किसान संगठनों के साथ रणनीति बनाई है. वहीं एडीसी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा. साथ ही खाप पंचायतों ने (Khap panchayats ultimatum to government) अल्टीमेटम दिया कि पंचायत खापें किसानों और कर्मचारियों के साथ मिलकर फिर से बड़ा आंदोलन करेंगी और यह आंदाेलन इस बार आर-पार का होगा.
खाप प्रतिनिधि दादरी के लघु सचिवालय परिसर में पहुंचे और किसानों से संबंधित कई मुद्दों पर चर्चा करते हुए रणनीति बनाई. इस दौरान फौगाट, सांगवान, श्योराण, हवेली, सतगामा, (Charkhi Dadri Khap Panchayats) पंवार सहित कई खापों के प्रतिनिधियों के अलावा कर्मचारी और किसान संगठनों के पदाधिकारी एकजुट हुए.