हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कृषि मंत्री जेपी दलाल ने अधिकारियों को दी नसीहत, 'आदत से बाज आएं, कोताही बरती तो नापे जाएंगे' - jp dalal meeting

मंगलवार को कृषि मंत्री जेपी दलाल ने जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक ली. बैठक में मंत्री जेपी दलाल ने कई समस्याओं का मौके पर समाधान निकाला गया. साथ ही अधिकारियों को कार्रवाई के सख्त निर्देश दिए.

जेपी दलाल जिला कष्ट निवारण बैठक
जेपी दलाल जिला कष्ट निवारण बैठक

By

Published : Jan 14, 2020, 10:45 AM IST

चरखी दादरी:हरियाणा के कृषि एवं पशुपालन मंत्री जयप्रकाश दलाल ने कहा कि आमजन की समस्याओं को प्रमुखता से निपटाने के लिए अधिकारी अपनी आदतों से बाज आएं. अन्यथा ऐसे अधिकारियों और कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाएगी, क्योंकि सरकार द्वारा आमजन के दरवाजे पर समाधान किया जा रहा है.

'पब्लिक के सामने होगी कार्रवाई'
भाजपा सरकार किसी भी मामले की जांच करवाने से झिझकती नहीं है, बल्कि जो कुछ सामने आता है तो पब्लिक के सामने लाकर कार्रवाई करते हैं. जेपी दलाल दादरी के लघु सचिवालय में जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक के बाद मीडिया से रूबरू हुए. इससे पूर्व बैठक में मंत्री ने 10 परिवारवादों का निपटान करने हेतू अधिकारियों को निर्देश दिए.

जेपी दलाल ने ली जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- शिक्षा में सुधार पर होगा हरियाणा सरकार का जोर, नए पाठ्यक्रम जोड़ने पर भी हो रहा विचार

'जेजेपी से अगर हुआ गठबंधन तो होगा फायदा'
साथ ही कहा कि अगर अगली बैठक में परिवारवादों का निपटान नहीं हुआ तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी. मीडिया से बात करते हुए जेपी दलाल ने कहा कि दिल्ली में जेजेपी-बीजेपी का गठबंधन होता है तो स्वागत योग्य है. ऐसे में गठबंधन को बेहतर परिणाम मिलेंगे, क्योंकि पहले भी भाजपा का इनेलो से गठबंधन होता रहा है. अब जेजेपी से होता है तो अच्छा होगा.

'मध्यावधि चुनाव का कौन सा फॉर्मूला है ओपी चौटाला के पास'
मंत्री ने पूर्व सीएम ओपी चौटाला के मध्यावधि चुनाव होने के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि चौटाला के पास ऐसा कौन सा फार्मूला है कि मध्यावधि चुनाव होंगे, ये समझ से बाहर हैं. इस समय गठबंधन अटूट और पूरे पांच वर्ष तक सरकार चलेगी.

'ओवरलोडिंग के मामलों में होगी सख्त कार्रवाई'
मंत्री ने नहरी पानी और बिजली चोरी रोकने वालों पर शिकंजा कसने की बात करते हुए कहा कि चोरी करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. वहीं चोरी करने वालों के लिए अलग से स्पेशल थाना बनाया जाएगा.

ओवरलोडिंग वाहनों पर नकेल कसने के लिए सरकारी कांटे लगाकर कैमरे लगाएंगे. वहीं इस मामले में जांच करवाकर लिप्त अधिकारियों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details