हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जेजेपी विधायक देवेंद्र बबली के खिलाफ लामबंद फोगाट खाप, दिया तीन दिन का अल्टीमेटम - किसान प्रदर्शन विधायक देवेंद्र बबली

विरोध करते किसानों को गाली देने वाले विधायक देवेंद्र बबली की मुश्किलें बढ़ गई हैं. इस मामले में फोगाट खाप ने देवेंद्र बबली को माफी मांगने का आखिरी विकल्प दिया है. फोगाट खाप ने चेतावनी भरे अंदाज में कहा कि अगर विधायक ने फैसला नहीं माना तो खाप पंचायत जल्द अलगा फैसला लेगी.

jjp-mla-devendra-babli-abused-case-phogat-khap
जेजेपी विधायक देवेंद्र बबली के खिलाफ लामबंद फोगाट खाप

By

Published : Jun 3, 2021, 12:26 PM IST

Updated : Jun 3, 2021, 12:44 PM IST

चरखी दादरी: टोहाना विधानसभा से जेजेपी विधायक देवेंद्र बबली(JJP MLA Devendra Babli) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. मंगलवार को किसानों के विरोध के दौरान विधायक के अपशब्द बोलने पर फोगाट खाप (Phogat khap) ने आपत्ति जताई है. फोगाट खाप ने मांग की है कि 6 जून से पहले विधायक देवेंद्र बबली किसानों से माफी मांगें.

इस मामले को लेकर खाप प्रधान बलवंत नंबरदार की अध्यक्षता में स्थानीय स्वामी दयाल धाम पर फौगाट खाप की कार्याकरिणी की मीटिंग हुई. जिसमें जजपा विधायक देवेंद्र बबली द्वारा किसानों को अपशब्द बोलने (Devendra Babli abused farmers) और किसानों पर दर्ज करवाए मुकदमों को लेकर चर्चा हुई.

जेजेपी विधायक देवेंद्र बबली के खिलाफ लामबंद फोगाट खाप

ये पढ़ें-जेजेपी विधायक देवेंद्र बबली पर केस दर्ज करने के लिए किसानों ने दिया 4 दिन का अल्टीमेटम, उसके बाद...

मीटिंग में सर्वसम्मति से फैसला लिया कि विधायक बबली तुरंत किसानों से माफी मांगे और सरकार किसानों पर दर्ज मुकदमों को वापिस लें. साथ ही खाप ने सहमती जताई कि पुलिस की तरफ से विधायक के खिलाफ केस दर्ज करना चाहिए. मीटिंग में संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर आंदोलन को आगे बढ़ाने का भी निर्णय लिया.

इस बैठक के बारे में खाप प्रधान बलवंत नंबरदार ने बताया कि खाप हमेशा से ही किसानों के साथ रही है. जेजेपी विधायक की तरफ से किसानों के प्रति अपशब्द बोलना और पुलिस की कार्यप्रणाली भी संदेह के घेरे में है. ऐसे में विधायक बबली को तुरंत माफी मांगनी चाहिए और पुलिस को इस संबंध में केस दर्ज करना चाहिए. अगर ऐसा नहीं किया गया तो फौगाट खाप अग्रणी भूमिका निभाते हुए बड़ा निर्णय लेगी.

ये पढ़ें-देख लेने की चेतावनी देने के बाद देवेंद्र बबली के इलाके में पहुंचे गुरनाम चढूनी तो हुआ ऐसा...

क्या है मामला?

मंगलवार को देवेंद्र सिंह बबली को एक वैक्सीनेशन कैंप का शुभारंभ करना था. इस बात की सूचना किसानों को भी लग गई, जिसके बाद किसान देवेंद्र बबली का विरोध करने के लिए पहुंच गए, लेकिन विधायक नहीं पहुंचे.

कुछ देर बाद किसानों को पता चला कि देवेंद्र बबली किसी ओर इलाके में मौजूद हैं. किसान देवेंद्र बबली का विरोध करने के लिए वहां पहुंच गए. विधायक देवेंद्र बबली का काफिला देख किसानों ने विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. किसानों के विरोध से स्तिथि तनावपूर्ण हो गई.

ये पढ़ें-JJP विधायक देवेंद्र बबली के निवास का घेराव करने जा रहे किसानों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

देवेंद्र सिंह बबली के विरोध में कुछ किसान नियंत्रण से बाहर हो गए. एक किसान ने विधायक के काफिले की गाड़ी पर डंडा चला दिया. जिसके बाद विधायक देवेंद्र बबली भी भड़क गए. उन्होंने वहां मौजूद पुलिस से इसकी शिकायत की. अगले कुछ ही मिनट में वहीं स्थिति और बिगड़ गई और विधायक अपनी गाड़ी से निकल आए. उन्होंने वहां खड़े एक प्रदर्शनकारी को धमकाया. किसानों का आरोप है कि इस दौरान विधायक ने गाली-गलौज भी की.

Last Updated : Jun 3, 2021, 12:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details