चरखी दादरी: टोहाना विधानसभा से जेजेपी विधायक देवेंद्र बबली(JJP MLA Devendra Babli) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. मंगलवार को किसानों के विरोध के दौरान विधायक के अपशब्द बोलने पर फोगाट खाप (Phogat khap) ने आपत्ति जताई है. फोगाट खाप ने मांग की है कि 6 जून से पहले विधायक देवेंद्र बबली किसानों से माफी मांगें.
इस मामले को लेकर खाप प्रधान बलवंत नंबरदार की अध्यक्षता में स्थानीय स्वामी दयाल धाम पर फौगाट खाप की कार्याकरिणी की मीटिंग हुई. जिसमें जजपा विधायक देवेंद्र बबली द्वारा किसानों को अपशब्द बोलने (Devendra Babli abused farmers) और किसानों पर दर्ज करवाए मुकदमों को लेकर चर्चा हुई.
ये पढ़ें-जेजेपी विधायक देवेंद्र बबली पर केस दर्ज करने के लिए किसानों ने दिया 4 दिन का अल्टीमेटम, उसके बाद...
मीटिंग में सर्वसम्मति से फैसला लिया कि विधायक बबली तुरंत किसानों से माफी मांगे और सरकार किसानों पर दर्ज मुकदमों को वापिस लें. साथ ही खाप ने सहमती जताई कि पुलिस की तरफ से विधायक के खिलाफ केस दर्ज करना चाहिए. मीटिंग में संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर आंदोलन को आगे बढ़ाने का भी निर्णय लिया.
इस बैठक के बारे में खाप प्रधान बलवंत नंबरदार ने बताया कि खाप हमेशा से ही किसानों के साथ रही है. जेजेपी विधायक की तरफ से किसानों के प्रति अपशब्द बोलना और पुलिस की कार्यप्रणाली भी संदेह के घेरे में है. ऐसे में विधायक बबली को तुरंत माफी मांगनी चाहिए और पुलिस को इस संबंध में केस दर्ज करना चाहिए. अगर ऐसा नहीं किया गया तो फौगाट खाप अग्रणी भूमिका निभाते हुए बड़ा निर्णय लेगी.