हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जेजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का बड़ा बयान, 'सरकार किसानों के साथ सही नहीं कर रही' - satpal sangwan news

जेजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सतपाल सांगवान भी किसानों के समर्थन में आ गए हैं. उन्होंने पार्टी हाईकमान से मांग की है कि किसानों के समर्थन में आएं और उनकी समस्याओं का समाधान करवाएं.

jjp leader satpal sangwan
jjp leader satpal sangwan

By

Published : Dec 6, 2020, 4:39 PM IST

चरखी दादरी:पूर्व मंत्री व जेजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सतपाल सांगवान भी किसानों के समर्थन में आ गए हैं. पूर्व मंत्री ने केंद्र सरकार से किसानों की मांगों का जल्द समाधान करने की मांग की. वहीं पार्टी हाईकमान से भी किसानों की मांगों को समाधान करवाने और उनका समर्थन करने की बात कही.

पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान पिछले काफी दिनों से बीमार थे और अपना इलाज करवाकर रविवार को ही घर लौटे. अपने दादरी निवास पर उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग की. मीटिंग में उन्होंने किसानों के आंदोलन का समर्थन किया और उनकी मांगों को केंद्र सरकार से पूरी करने की मांग की.

जेजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का बड़ा बयान, देखें वीडियो

सांगवान ने इस दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं खुद किसान हूं और किसान के समक्ष कैसी परेशनियां आती हैं, उनको नजदीक से देखा है. इस समय किसान अपनी जायज मांगों को लेकर परिवार सहित सड़कों पर बैठा है वो भी सर्द रातों में. ऐसे में केंद्र सरकार को आगे आकर बिना किसी देरी के किसानों की मांगों का समाधान करना चाहिए.

ये भी पढे़ं-जेजेपी विधायक रामकरण काला ने किया किसानों का समर्थन, कहा- मैं पहले किसान हूं

पूर्व मंत्री ने कहा कि आज दिल्ली बॉर्डर पर लाखों किसान जमा हैं. उनकी भावना के खिलाफ कानून बनाए रखना ये बहुत बड़ी बेवकूफी होगी, क्योंकि किसानों की बदौलत सरकारें बनी हैं और किसान का समर्थन ही नहीं रहेगा तो इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा. सांगवान ने कहा कि वो पार्टी हाईकमान से भी किसानों की मांगों के संदर्भ में आने और समाधान करवाने की मांग करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details