चरखी दादरी: सिंचाई विभाग ने दादरी शहर में एक बड़ा घालमेल करते हुए कागजों में ही नहर दिखा दी है. दरअसल दादरी शहर से गुजर रही घिकाड़ा से कलियाणा तक माइनर का कई स्थानों पर तो नामों-निशान ही नहीं है. कंडम पड़ी नहर में सिंचाई विभाग ने कागजों में दिखाया है कि पिछले 10 सालों से लगातार नहरी पानी छोड़ा जा रहा है. इस मामले का खुलासा आरटीआई से मिली जानकारी में हुआ है.
आरटीआई से हुआ खुलासा
आरटीआई एक्टीविस्ट जितेंद्र जटासरा ने आरटीआई से मिली सूचनाएं दिखाते हुए बताया कि कई सालों पहले ही घिकाड़ा-कलियाणा माइनर कंडम होकर लुप्त हो चुकी है. जबकि सिंचाई विभाग ने उन्हें जो जानकारी दी है, उसमें स्पष्ट है कि विभाग पिछले 10 सालों से लगातार इस माइनर में पानी छोड़ रहा है.