हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चरखी दादरी: कंडम हुई नहर में विभाग कागजों में छोड़ रहा पानी, RTI में हुआ खुलासा - water

चरखी दादरी के सिंचाई विभाग ने एक बड़ा गोलमाल करते हुए लाखों रुपये का घालमेल किया है. विभाग ने घिकाड़ा-कलियाणा माइनर में पिछले 10 सालों से पानी दिखाया है. जो हकीकत के उलट है. इसका खुलासा आरटीआई से हुआ है.

विभाग कागजों में छोड़ रहा पानी

By

Published : Jun 20, 2019, 2:19 PM IST

चरखी दादरी: सिंचाई विभाग ने दादरी शहर में एक बड़ा घालमेल करते हुए कागजों में ही नहर दिखा दी है. दरअसल दादरी शहर से गुजर रही घिकाड़ा से कलियाणा तक माइनर का कई स्थानों पर तो नामों-निशान ही नहीं है. कंडम पड़ी नहर में सिंचाई विभाग ने कागजों में दिखाया है कि पिछले 10 सालों से लगातार नहरी पानी छोड़ा जा रहा है. इस मामले का खुलासा आरटीआई से मिली जानकारी में हुआ है.

क्लिक कर देखें वीडियो

आरटीआई से हुआ खुलासा
आरटीआई एक्टीविस्ट जितेंद्र जटासरा ने आरटीआई से मिली सूचनाएं दिखाते हुए बताया कि कई सालों पहले ही घिकाड़ा-कलियाणा माइनर कंडम होकर लुप्त हो चुकी है. जबकि सिंचाई विभाग ने उन्हें जो जानकारी दी है, उसमें स्पष्ट है कि विभाग पिछले 10 सालों से लगातार इस माइनर में पानी छोड़ रहा है.

ऐसे में विभाग ने कागजों पर पानी दर्शाया है. जिससे स्पष्ट है कि विभाग ने लाखों रुपए का गोलमाल किया है. जितेंद्र ने बताया कि पूरे मामले को लेकर उन्होंने सीएम विंडो पर शिकायत भी भेजी है. ताकि जांच होने पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई हो सके.

अधिकारी हुए मौन
पूरे मामले को लेकर सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता अरूण कुमार मुंजाल से बात की गई तो उन्होंने कैमरे के सामने आने से मना कर दिया. उन्होंने कहा कि हमने जो जानकारी थी, वह आरटीआई में दे दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details