चरखी दादरी: इनेलो नेता अभय चौटाला ने सीएम मनोहर लाल खट्टर पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सीएम मनोहर लाल ज्यादातर वादों को पूरा करने में नाकाम साबित हुए हैं. इससे पहले सीएम मनोहर लाल ने अपने सभी कामों को पूरा करने का दावा किया था.
अभय चौटाला ने सीएम को बताया झूठा
उन्होंने कहा कि सीएम मनोहर लाल को झूठ बोलने की आदत बन गई है. झूठ बोलते समय वे अपने पद की गरिमा का भी ख्याल नहीं रखते. उन्होंने कहा कि हरियाणा की जनता सब जानती है कि सरकार ने उनसे क्या वायदे किए और कितने पूरे हुए? बीजेपी-जेजेपी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि इन लोगों ने हरियाणा में दुष्प्रचार फैलाकर अपनी दुकान चलाने की कोशिश की थी, आज इनके चेहरे बेनकाब हुए हैं.