चरखी दादरी:जेवली गांव के खेतों में मुर्गी फार्म की आड़ में अवैध रूप से देसी शराब तैयार की जा रही थी. जिसकी सूचना मिलने के बाद दादरी स्पेशल स्टाफ ने रात के अंधेरे में छापेमारी कर अवैध शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया. छापेमारी के दौरान पुलिस ने चार आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया और तीन आरोपी भागने में कामयाब हो गए.
पुलिस ने मौके से 7400 देसी शराब की खाली बोतलों के अलावा 120 गत्ता पेटी, ढक्कन, पैकिंग और सील लगाने की मशीनें सहित अन्य सामान बरामद किया है. इसके अलावा 25 पेटी तैयार देसी शराब भी बरामद की है. बताया जा रहा है कि गुप्त सूचना मिलने के बाद स्पेशल स्टाफ प्रभारी सतीश कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था. जिसके बाद जेवली गांव के खेतों में स्थित मुर्गी फार्म पर छापेमारी की गई.