चरखी दादरी:पिछले दिनों झिंझर गांव में किसानों के साथ बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी की खबर आयी थी. अब किसानों को उम्मीद जगी है कि उनके पैसे वापस मिल जाएंगे. चरखी दादरी के एसपी नितिका गहलोत ने आरोपी व्यापारी के खिलाफ किसानों को ठोस कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
पीड़ित किसानों ने एसपी को दिया आवेदन:एक सप्ताह पहले झिंझर गांव के किसानों के तकरीबन 100 करोड़ रुपये लेकर व्यापारी रामनिवास फरार हो गया था. अपने पैसे वापस लेने के लिए किसान लगातार प्रयास कर रहे थे. इसी क्रम में झिंझर पंचायत कमिटी ने जिले के एसपी नितिका गहलोत से मुलाकात की और जल्द से जल्द पैसे वापस दिलाने की मांग की. कमिटी ने एसपी को आवेदन दिया जिसमें व्यापारी रामनिवास समेत उसके परिवार के 11 लोगों पर पैसा ठगने का आरोप लगाया गया है. इसमें परिवार के चार महिलाओं का भी नाम है.
एसपी ने कार्रवाई का दिया भरोसा:चरखी दादरी जिले के एसपी नितिका गहलोत ने झिंझर पंचायत कमिटी के लोगों को व्यापारी के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है. एसपी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी और किसानों को न्याय दिलाया जाएगा. पंचायत कमिटी के लोगों ने भी बताया कि एसपी को पूरे मामले को लिखित जानकारी दे दी है.