हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बीजेपी सांसद के बयान पर भड़की खाप पंचायतें, महापंचायत कर लेंगी बड़ा फैसला

चरखी दादरी में रविवार को खापों (khap panchayat charkhi dadri) ने एकजुट होकर भाजपा सांसद अरविंद शर्मा (Rohtak Mp Arvind Sharma) के रोहतक में दिए गए विवादित बयान की निंदा की है.

khap panchayat charkhi dadri
khap panchayat charkhi dadri

By

Published : Nov 7, 2021, 2:44 PM IST

चरखी दादरी:भाजपा सांसद अरविंद शर्मा (Rohtak Mp Arvind Sharma) द्वारा रोहतक में दिए गए विवादित बयान के विरोध में खाप पंचायतें (khap panchayat charkhi dadri) भी मैदान में उतर गई हैं. चरखी दादरी में सर्वजातीय सर्वखाप ने सांसद के बयान की कड़े शब्दों में निंदा की है. साथ ही निर्णय लिया कि इस मामले को लेकर जल्द ही प्रदेश भर की खापों द्वारा महापंचायत का आयोजन करके बड़ा फैसला लिया जाएगा. इसके अलावा भाजपा-जजपा नेताओं के कार्यक्रमों का बहिष्कार जारी रहेगा.

बता दें कि, शुक्रवार को बीजेपी के पूर्व राज्यमंत्री मनीष ग्रोवर को रोहतक में किसानों ने मंदिर में बंधक बना लिया था. इसी को लेकर बीजेपी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता सड़कों पर आ गए. शनिवार को रोहतक से सांसद अरविंद शर्मा ने इस पूरे प्रकरण को लेकर विवादित बयान दे डाला और इसे कांग्रेस की साजिश बताया. इस पूरे प्रकरण के विरोध में अरविंद शर्मा, मनीष ग्रोवर और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने शनिवार को रोहतक में सर छोटू राम चौक पर प्रदर्शन किया.

ये भी पढ़ें-मनीष ग्रोवर पर आंख उठाई तो आंखें निकाल लेंगे, हाथ उठे तो हाथ काट देंगे: अरविंद शर्मा

इस दौरान सांसद अरविंद शर्मा ने कहा कि भाजपा ऐसी घटिया मानसिकता को बर्दाश्त नहीं करेगी. अरविंद शर्मा ने कहा कि अगर कोई अब मनीष ग्रोवर की ओर आंख उठाएगा तो उसकी आंखें निकाल लेंगे, अगर कोई हाथ उठाएगा तो उसका हाथ काट देंगे, छोड़ेंगे नहीं. सांसद के इसी बयान को लेकर खाप उनके विरोध में उतर आई हैं.

जिलेभर की सर्वखापों ने रविवार को चरखी दादरी में बैठक कर सांसद के बयान की निंदा करते हुए रोष जताया. इस दौरान फोगाट, सांगवान, सतगामा, श्योराण, पंवार सहित कई खापों के प्रतिनिधि पहुंचे. खाप प्रतिनिधियों ने कहा कि प्रदेश की गठबंधन सरकार द्वारा हरियाणा में जात-पात व आपसी भाईचारा खराब करने का प्रयास किया जा रहा है. कभी सीएम तो कभी सरकार के मंत्री जातिवाद व भाईचारा खराब करने के बयान दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें-पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर को किसानों ने किया रिहा, हाथ जोड़कर छूटने पर दी ये सफाई

खाप नेताओं ने कहा कि कृषि कानूनों के विरोध में चल रहे किसान आंदोलन को भटकाने के लिए सरकार के नेता ऐसा कर रहे हैं. ऐसे में प्रदेश भर की पंचायतों, खापों को एकजुट होना चाहिए. इस मामले में सभी खापों से मिलकर बड़े स्तर पर महापंचायत का आयोजन किया जाएगा. जिसमें खापें बड़ा निर्णय लेंगी. फोगाट खाप प्रधान बलवंत नंबरदार व सांगवान खाप सचिव नरसिंह डोहकी ने संयुक्त रूप से कहा कि सांसद अरविंद शर्मा ने जाति विशेष पर आपसी भाईचारा खराब करने के उद्देश्य से टिप्पणी की है. अब प्रदेश भर की खापें एकजुट होकर बड़ा फैसला लेंगी.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat App

ABOUT THE AUTHOR

...view details