चरखी दादरी:भाजपा सांसद अरविंद शर्मा (Rohtak Mp Arvind Sharma) द्वारा रोहतक में दिए गए विवादित बयान के विरोध में खाप पंचायतें (khap panchayat charkhi dadri) भी मैदान में उतर गई हैं. चरखी दादरी में सर्वजातीय सर्वखाप ने सांसद के बयान की कड़े शब्दों में निंदा की है. साथ ही निर्णय लिया कि इस मामले को लेकर जल्द ही प्रदेश भर की खापों द्वारा महापंचायत का आयोजन करके बड़ा फैसला लिया जाएगा. इसके अलावा भाजपा-जजपा नेताओं के कार्यक्रमों का बहिष्कार जारी रहेगा.
बता दें कि, शुक्रवार को बीजेपी के पूर्व राज्यमंत्री मनीष ग्रोवर को रोहतक में किसानों ने मंदिर में बंधक बना लिया था. इसी को लेकर बीजेपी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता सड़कों पर आ गए. शनिवार को रोहतक से सांसद अरविंद शर्मा ने इस पूरे प्रकरण को लेकर विवादित बयान दे डाला और इसे कांग्रेस की साजिश बताया. इस पूरे प्रकरण के विरोध में अरविंद शर्मा, मनीष ग्रोवर और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने शनिवार को रोहतक में सर छोटू राम चौक पर प्रदर्शन किया.
ये भी पढ़ें-मनीष ग्रोवर पर आंख उठाई तो आंखें निकाल लेंगे, हाथ उठे तो हाथ काट देंगे: अरविंद शर्मा
इस दौरान सांसद अरविंद शर्मा ने कहा कि भाजपा ऐसी घटिया मानसिकता को बर्दाश्त नहीं करेगी. अरविंद शर्मा ने कहा कि अगर कोई अब मनीष ग्रोवर की ओर आंख उठाएगा तो उसकी आंखें निकाल लेंगे, अगर कोई हाथ उठाएगा तो उसका हाथ काट देंगे, छोड़ेंगे नहीं. सांसद के इसी बयान को लेकर खाप उनके विरोध में उतर आई हैं.