हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

तेज रफ्तार कार ने दो सगी बहनों को कुचला, मौत - दादरी-भिवानी रोड पर तेज रफ्तार कार ने दो सगी बहनों को कुचला

दादरी-भिवानी हाइवे पर सड़क पार कर रही दो सगी बहनों को तेज रफ्तार से आ रही कार ने टक्कर मार दी, जिसमें दोनों बहनों की मौके पर ही मौत हो गई. जिसके चलते ग्रामीणों आरोपी कार चालक को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग को लेकर सड़क पर शव रख कर जाम लगा दिया.

तेज रफ्तार कार ने दो सगी बहनों को कुचला

By

Published : Oct 29, 2019, 4:16 PM IST

चरखी-दादरी: दादरी-भिवानी हाईवे पर गांव चरखी के समीप सोमवार शाम के करीब एक तेज रफ्तार कार ने रोड पार कर रही दो सगी बहनों को कुचल दिया. जिससे 13 वर्षीय तमन्ना और 11 वर्षीय मुस्कान की मौके पर ही मौत हो गई, हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया. दोनों बच्चियों की मौत के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने शवों को सड़क पर रखते हुए जाम लगा दिया था.

घाटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गुस्साए गांव वालों को समझाने की कोशिश की लेकिन तत्काल कार्रवाई की मांग को लेकर ग्रामीणों ने पुलिस को दो टूक मना करते हुए कहा कि जब तक आरोपी को तत्काल गिरफ्तार नहीं किया जाता तक तब जाम नहीं खुलेगा. लेकिन कुछ देर बाद डीएसपी ने मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों को समझाने पर जाम खुलवाया और मंगलवार को शवों का पोस्टमार्टम करा-कर परिजनों को सौंप दिया गया है. और दोषी के खिलाफ सख्त से सख्त कर्रवाई की जाएगी. वहीं पुलिस अधिकारी ने पुलिस को मामले की जल्द-से-जल्द जांच करने के आदेश दिए हैं.

तेज रफ्तार कार ने दो सगी बहनों को कुचल, मौत

ओवरब्रिज व अंडरपास बनवाने की मांग
हादसे के बाद एकत्रित ग्रमीणों ने पुलिस व एनएचएआई अधिकारियों से हाइवे पर ओवरब्रिज व अंडरपास बनवाने की मांग करते हुए कहा कि प्रशासन साथ के साथ स्पीड ब्रेकर बनाए गए जाने की मांग की है. जिससे की आए दिन होने वाले हादसो से बचा जा सके.वहीं एचसीएस डॉ विरेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस प्रशासन को हाइवे पर बैरिकेडिंग करने के निर्देश दे दिए गए हैं जल्द ही घटना स्थल के आस-पास वाले इलाके में बैरिकेडिंग की जाएगी. आधिकारी ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि ग्रामीणों की मांगों को लेकर उच्चाधिकारियों को भी अवगत करा दिया गया है. जिससे परिजनों एनएचएआई प्रशासन की ओर से कुछ मदद मिल सके.
ये भी पढ़ें:दिल्ली: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिले सीएम मनोहर लाल खट्टर

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details