चरखी दादरी: लगातार हो रही बारिश के चलते शहर की गलियों से लेकर बाजार तक कई-कई फीट पानी भरा (Waterlogging problem Charkhi Dadri) है. जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. पानी निकासी के लिए लगाई गई मोटर बंद पड़ी है. जिससे कि स्कूल में भी पानी जमा हो गया है. हालातों से परेशान होकर दुकानदारों ने प्रशासन के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया और प्रशासन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए.
दुकानदारों ने प्रशासन को अल्टीमेटम भी दिया कि अगर जल्द हालात नहीं सुधरे तो बड़ा आंदोलन करेंगे. बता दें कि बीती रात से चरखी दादरी में लगातार बारिश हो रही है. बारिश के कारण पूरा दादरी शहर पानी से लबालब हो गया है. यहां तक कि डीसी व एसपी निवास भी पानी में डूब गया है. गलियों से लेकर बाजारों तक पानी ही पानी जमा (Charkhi Dadri water logging) है. स्कूलों के कमरों में पानी भरने से विद्यार्थियों को खासी परेशानियां हो रही हैं.