चरखी दादरी: जिले में लोहारू रोड पर एक शव मिलने से हड़कंप मच गया. सड़क किनारे हेल्थ वर्कर का संदिग्ध हालातों में खून से लथपथ शव मिला है. शव की पहचान हो गई है. मिसरी गांव कहा रहने वाला मृतक सिविल अस्पताल में हेल्थ वर्कर के पद पर कार्यरत था.
शव के पास ही मृतक के जूते और अन्य सामान बरामद किए गए हैं. सदर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाकर जांच शुरू कर दी है. वहीं परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
बता दें कि मिसरी गांव का रहने वाला 24 वर्षीय विकास दादरी के सिविल अस्पताल में हेल्थ वर्कर के पद पर कार्यरत था. परिजनों के अनुसार देर शाम घर फोन कर बताया कि वो लेट आएगा. सुबह विकास का शव सड़क किनारे खून से लथपथ मिला. सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस और डीएसपी हेडक्वार्टर जोगेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और जांच की.