हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चरखी दादरी: सड़क किनारे संदिग्ध हालात में हेल्थ वर्कर शव मिलने से मचा हड़कंप - दादरी हेल्थ वर्कर शव बरामद

चरखी दादरी के लोहारू में एक शव मिलने से हड़कंप मच गया. शव की पहचान हो गई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव के पास बियर की बोतल, मृतक के जूते और अन्य सामान बरामद किया है.

Health worker dead body found in Charkhi Dadri
Health worker dead body found in Charkhi Dadri

By

Published : Jun 21, 2020, 2:41 PM IST

चरखी दादरी: जिले में लोहारू रोड पर एक शव मिलने से हड़कंप मच गया. सड़क किनारे हेल्थ वर्कर का संदिग्ध हालातों में खून से लथपथ शव मिला है. शव की पहचान हो गई है. मिसरी गांव कहा रहने वाला मृतक सिविल अस्पताल में हेल्थ वर्कर के पद पर कार्यरत था.

शव के पास ही मृतक के जूते और अन्य सामान बरामद किए गए हैं. सदर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाकर जांच शुरू कर दी है. वहीं परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

संदिग्ध हालात में हेल्थ वर्कर शव मिलने से मचा हड़कंप, देखें वीडियो

बता दें कि मिसरी गांव का रहने वाला 24 वर्षीय विकास दादरी के सिविल अस्पताल में हेल्थ वर्कर के पद पर कार्यरत था. परिजनों के अनुसार देर शाम घर फोन कर बताया कि वो लेट आएगा. सुबह विकास का शव सड़क किनारे खून से लथपथ मिला. सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस और डीएसपी हेडक्वार्टर जोगेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और जांच की.

इस दौरान एफएसएल टीम को भी बुलाया और जांच के लिए सैंपल लिए गए. पुलिस द्वारा की गई जांच के दौरान पास ही बोलेरो कैंपर गाड़ी खड़ी थी और उसमें मृतक के जूते, बियर की बोतल, नमकीन व अन्य सामान भी पड़े हुए थे. पुलिस ने गाड़ी व अन्य सामान कब्जे में लेकर शव को सिविल अस्पताल पहुंचाया. परिजनों ने बताया कि विकास की हत्या की गई है. ऐसे में जांच कर दोषियों पर कार्रवाई होनी चाहिए.

ये भी पढ़ें-सर्व कर्मचारी संघ ने पीजीआई टीचर्स के समर्थन में सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

वहीं थाना प्रभारी नरेंद्र दहिया ने बताया कि शव को कब्जे में लिया गया है. बोर्ड द्वारा शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही पुलिस द्वारा कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details