हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

दादरी में वैक्सीनेशन के लिए स्वास्थ्य विभाग तैयार, चार चरणों में होगा वैक्सीनेशन

वैक्सीनेशन को लेकर दादरी जिला स्वास्थ्य विभाग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है. वैक्सीन को स्टोर करने और टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य विभाग को सभी जरुरी उपकरण मिल गए हैं.

Health Department ready for vaccination in Dadri
Health Department ready for vaccination in Dadri

By

Published : Jan 5, 2021, 1:04 PM IST

चरखी दादरी:कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण को लेकर दादरी जिला स्वास्थ्य विभाग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है. कोरोना वैक्सीन को स्टोर करने और टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य विभाग को सभी जरुरी उपकरण मिल गए हैं. इनके साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा टास्क फोर्स का गठन करते हुए वैक्सीनेशन के लिए माइक्रो प्लान भी तैयार कर लिया गया है.

बता दें कि वैक्सीनेशन से पूर्व विभाग द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में मॉक ड्रिल किया जाएगा. जिसके बाद ही चार चरणों में वैक्सीन का टीकाकरण अभियान शुरू होगा. कोरोना को लेकर सरकार द्वारा हर क्षेत्र में तैयारियां चल रही है. इसी कड़ी में दादरी जिला में भी कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण के लिए सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है.

दादरी में वैक्सीनेशन के लिए स्वास्थ्य विभाग तैयार, चार चरणों में होगा वैक्सीनेशन

स्वास्थ्य विभाग की मानें तो इसी महीने से वैक्सीन का टीका लगाने का कार्य शुरू हो जाएगा. जिला नगारिक अस्पताल में वैक्सीन रूम बनाया गया है. जिसमें 8 आइएलआर, 6 डीप फ्रीजर की व्यवस्था की गई है. आइएलआर में तापमान दो से आठ डिग्री सेल्सियस व डीप फ्रीजर में तापमान माइनस 15 से माइनस 25 डिग्री सेल्सियस तक रखा जा सकता है.

ये भी पढे़ें- गुरुग्राम में भीषण आग से 7 मंजिला इमारत जलकर खाक, करोड़ों के नुकसान की आशंका

इनके अलावा स्वास्थ्य विभाग द्वारा दादरी में 1.67 लाख सीरिज भी भेजी गई है. इसके माइक्रो प्लान तैयार कर लिया गया है और टास्क फोर्स भी गठित हो चुका है. सिविल सर्जन डॉ. सुदर्शन पंवार ने बताया कि जिला उपायुक्त को टास्क फोर्स का चेयरमैन बनाया गया है. इसके अलावा सीएमओ के साथ-साथ डिप्टी सीएमओ, एसएमओ व वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारियों को शामिल किया गया है. कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण को लेकर विभाग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं.

वैक्सीनेशन का चार चरणों में अभियान चलेगा

  • पहला चरण- स्वास्थ्यकर्मी
  • दूसरा चरण- पुलिसकर्मी, पत्रकार
  • तीसरा चरण- 50 साल से ऊपर नागरिक
  • चौथा चरण- आम नागरिक

सिविल सर्जन डॉ. सुदर्शन पंवार ने बताया कि वैक्सीन का टीकाकरण अभियान इसी माह से शुरू होगा और 7 जनवरी को जिला प्रशासन की मौजूदगी में मॉकड्रील किया जाएगा. चार चरणों में शुरू होने वाले अभियान के प्रथम चरण में स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details