हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चरखी दादरी में युवक की हत्या: पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ा, मुख्य आरोपी गिरफ्त से बाहर - murder in charkhi dadri

चरखी दादरी में बीते 3 अक्टूबर को एक युवक पर ताबड़तोड़ गोली बरसाकर उसकी हत्या कर दी गई (murder in charkhi dadri) थी. हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है.

murder in charkhi dadri
चरखी दादरी में युवक की हत्या

By

Published : Oct 14, 2022, 4:37 PM IST

चरखी दादरी: हरियाणा के चरखी दादरी में बीते 3 अक्टूबर को एक युवक की हत्या कर दी गई (Youth murder in Charkhi Dadri) थी. युवक का नाम मोहित बताया जा रहा है. कासनी गांव में दिनदहाड़े मोहित पर गैंगवार के चलते ताबडतोड़ गोलियां चलाई गई थी. हत्या के मामले में पुलिस की स्पेशल टीम ने हत्या में शामिल महेंद्रगढ़ के भौजावास गांव के रहने वाले क्रांति और अंशु को राजस्थान के पिलानी से गिरफ्तार किया है. हत्या में मुख्य आरोपी और कासनी गैंग का सदस्य नवीन फतेहगढ़ फिलहाल पुलिस गिरफ्त से बाहर है. दोनों आरोपियों को पुलिस कोर्ट में पेश करने के बाद रिमांड पर लेगी.

बता दें कि गत 3 अक्टूबर को गांव कासनी में दिनदहाड़े बाइक सवार युवकों ने शराब कारोबारी और काला गैंग के सदस्य रहे मोहित को गोलियों से छलनी कर हत्या कर दी थी. हत्या के बाद भाग रहे आरोपियों को ग्रामीणों ने पकड़ने का प्रयास किया तो बदमाश बाइक छोड़कर फरार हो गए थे. चरखी दादरी में मोहित की हत्या (Mohit murder in Charkhi Dadri) को प्रदीप कासनी और काला साहुवास गैंग से जोड़कर पुलिस जांच कर रही है. हत्या के बाद आरोपियों को काबू करने के लिए पुलिस की टीमें फील्ड में उतारी गई हैं.

डीएसपी हैडक्वार्टर विरेंद्र श्योराण ने प्रेस वार्ता के दौरान के कहा कि स्पेशल स्टाफ इंचार्ज शमशेर सिंह की टीम ने राजस्थान के पिलानी क्षेत्र से महेंद्रगढ जिले के भौजावास गांव निवासी क्रांति और अंशु को काबू किया है. दोनों आरोपियों पर हत्या, हत्या का प्रयास और लूट सहित कई मामले दर्ज (murder in charkhi dadri) हैं. पुलिस आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी. आरोपियों से हत्या में प्रयोग किए गए हथियार बरामद किए हैं. साथ ही आरोपियों से अन्य साथियों के बारे में पूछताछ की जाएगी. डीएसपी ने बताया कि हत्या का मुख्य आरोपी नवीन कासनी अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर है. पुलिस पूरे मामले को गैंगवार से जोड़कर देख रही (haryana youth murder case) है.

यह भी पढ़ें-रेवाड़ी में CIA इंचार्ज-2 मर्डर केस मामले में एक दोषी करार, दो बरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details