चरखी दादरी/अंबाला/नूंह:हरियाणा में मौसम विभाग ने 14 शहरों में ठंड और कोहरे का अलर्ट जारी किया है. महेन्द्रगढ़ जिला राज्य का सबसे ठंडा जिला रहा जहां तापमान 0.7 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. इसके अलावा रेवाड़ी, हिसार और हिसार के बालसमंद में ताममान 2 डिग्री से भी कम हो गया है. राज्य के अधिकांश जिलों में घना कोहरा छाया हुआ है. विजिबिलिटी दस मीटर तक पहुंच गयी है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार 20 जनवरी तक ठंड से निजात मिलना मुश्किल है. घने कोहरे के कारण ठंड के और बढ़ने की संभावना बनी हुई है.
चरखी दादरी में घना कोहरा:हरियाणा में घने कोहरे और ठंड को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. चरखी दादरी में भी सुबह से ही कोहरा के साथ-साथ कड़कड़ाती ठंठ में लोग ठिठुरते रहे. दादरी में पारा 4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. कोहरा और ठंड से जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बाजारों में पहले की अपेक्ष काफी कम भीड़ दिखाई दे रही है. घने कोहरे के बीच वाहन चालकों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. विजिबिलिटी बहुत कम होने से वाहन भी रेंग-रेंगकर चल रहे हैं.
अंबाला में ठंड से ठिठुरन: अंबाला में 25 दिसम्बर के बाद से ही लगातार धुंध और हाड़ कंपा देने वाले ठंड पर रही है. लोगों का जीना मुहाल हो गया है. सूर्य देव के दर्शन के लिए लोग तरस रहे हैं. लोगों का कहना है कि हिमाचल से ज्यादा ठंडा हरियाणा हो गया है. आम लोग बता रहे हैं कि ऐसी ठंड पहले कभी नहीं देखी. तामपान लगातार तीन डिग्री से नीचे जा रहा है. उनका कहना है कि लगता है सारी सृष्टि ही बदल गई है, क्योंकि हिमाचल मे लोगों को स्नोफॉल चाहिए लेकिन वहां धूप निकली हुई है जबकि यहां के लोगो को धूप चाहिए लेकिन यहां धूप नहीं है. वाहन चालकों का कहना है कि इतनी गहरी धुंध में वाहन चलाना मुश्किल हो रहा है. विजिबिलिटी कम होने के कारण रास्ता नहीं दिखाई देता है.