हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

एक क्लिक में जानिए हरियाणा की 10 बड़ी खबरें - हरियाणा टेन टॉप न्यूज

हरियाणा में अब तक क्या सुर्खियां रहीं, चाहे वो कोरोना से जुड़ी हो या प्रदेश से जुड़ी दूसरी कोई अहम जानकारी, कहां फैल रही हैं अपराध की जड़ें और किन मुद्दों पर फिर गरमाई प्रदेश की सियासत. जानिए एक नजर में. साथ ही खबर को पूरी पढ़ने के लिए खबर पर क्लिक करें.

haryana ten top news today 18 october 3 pm
एक क्लिक में जानिए हरियाणा की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Oct 18, 2020, 2:57 PM IST

1-बरोदा उपचुनाव में उतरेंगे कांग्रेस के ये 30 स्टार प्रचारक, राजस्थान के नेता भी शामिल

बरोदा उपचुनाव को लेकर हरियाणा कांग्रेस ने 30 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में ज्यादातर हरियाणा के नेता शामिल हैं.

2-चिदंबरम और फारूक अब्दुल्ला को अनिल विज ने बताया देशद्रोही

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला को देशद्रोही बताया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि पी. चिदंबरम भी कश्मीर के देशद्रोही नेताओं की पंक्ति में जाकर खड़े हो गए हैं. वहीं अनिल विज ने ट्वीट कर लिखा कि फारूक अब्दुल्ला के मुंह से बार-बार देशद्रोह की बात निकलती है.

3-योगेंद्र यादव का दुष्यंत पर निशाना, कहा- अगर देवीलाल के वंश है तो त्याग दें कुर्सी

स्वराज इंडिया पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेंद्र यादव ने प्रदेश के डिप्टी सीएम को निशाने पर लिया है. योगेंद्र यादव ने किसानों का मुद्दा उठाते हुए दुष्यंत चौटाला के लिए कहा है कि अगर दुष्यंत स्व. देवीलाल के वंशज है तो उन्हें उप मुख्यमंत्री का पद छोड़ देना चाहिए.

4-शराब माफियाओं को हम खत्म करेंगे: गृह मंत्री अनिल विज

गृह मंत्री अनिल विज ने यमुनानगर पहुंचकर विधायक घनश्याम अरोड़ा के भाई के निधन पर शोक जताने पहुंचे. यहां विज ने शराब माफियों पर कार्रवाई करने की बात कही.

5-किसानों पर हुए मुकदमों के खिलाफ भाकियू 29 अक्टूबर को करेगी आंदोलन

भारतीय किसान यूनियन ने एक बार फिर हरियाणा सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उनके कार्यकर्ताओं पर हुए मुकदमों को लेकर 29 अक्टूबर को बड़ा आंदोलन होने जा रहा है. इसकी जानकारी भाकियू प्रदेश अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी ने दी है.

6-हरियाणा का रिकवरी रेट 92 प्रतिशत के पार, शनिवार को 1318 मरीजों हुए ठीक

शनिवार को हरियाणा में 1148 कोरोना संक्रमित मरीज मिले. वहीं 1318 मरीज ठीक हुए. इन मरीजों के ठीक होने से प्रदेश का रिकवरी दर करीब 92 प्रतिशत के पार चला गया है. वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या भी गिरावट दर्ज की गई है.

7-सिरसा: स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के तहत शहर से हटाया गया 150 टन कचरा

सिरस नगर परिषद ने शनिवार को स्वछता पखवाड़े के अंतिम दिन डेरा सच्चा सौदा की शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैलफेयर फोर्स विंग के साथ शहर में सफाई अभियान चलाया. इस दौरान शहर से लगभग 150 टन कचरा उठाया गया.

8-अवैध वसूली ना देने पर बदमाशों ने दुकान का फेंका सामान, पुलिस ने भी दी जुते से मारने की धमकी

फरीदाबाद के सोहना रोड में एक छोटे दुकानदार से मारपीट का मामला सामने आया है. दंबगइयों ने अवैध वसूली ना देने की एवज में ये मारपीट की है. इस पर पुलिसिया कार्रवाई भी हैरत करने वाली है.

9-हिसार: ज्वेलर्स की दुकान से 25 लाख की चोरी मामले में SIT की टीम करेगी जांच

बरवाला में 2 दिन पहले ज्वेलर्स की दुकान में 25 लाख की चोरी के मामले में टीमें गठित कर दी गई है. अब एसआईटी इस मामले में जांज करेगी.

10-एक्सप्रेस ट्रेन में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी गिरफ्तार

एक्सप्रेस ट्रेन में चोरी करने वाले एक आरोपी को गन्नौर जीआरपी पुलिस ने पकड़ा है, वहीं दूसरा आरोपी फरार है. जिसकी तलाश जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details