चरखी दादरी: हरियाणा रोडवेज कर्मचारी एक बार फिर से हड़ताल पर जा सकते हैं. बुधवार को चरखी दादरी में रोडवेज कर्मचारियों ने प्रदर्शन (roadways employees protest in charkhi dadri) किया. विभिन्न यूनियनों ने एकजुट करते हुए रोडवेज कर्मचारियों ने बैठक कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. रोडवेज कर्मचारियों ने सरकार और विभाग के अधिकारियों पर कर्मचारियों के साथ उत्पीड़न का आरोप लगाया.
कर्मचारियों ने 30 सूत्रीय मांगे पूरी करने का आरोप लगाया. रोडवेज कर्मचारियों ने कहा कि इस बार हम आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे और जरूरत पड़ी तो हड़ताल जैसा फैसला किया जा सकता है. हरियाणा रोडवेज कर्मचारी साझा मोर्चा के नेताओं की अगुवाई में चरखी दादरी बस स्टैंड पर गेट मीटिंग का आयोजन किया गया. मीटिंग में सभी यूनियनों के पदाधिकारियों ने आगामी रणनीति बनाई और निर्णय लिया कि मांगों को लेकर प्रदेश के सभी डिपुओं में मीटिंग करते हुए रोष प्रदर्शन किया जाएगा.