चरखी दादरीः हरियाणा रोडवेज के कर्मचारी अब परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार के हलके में गांव-गांव जाकर सरकार की पोल खोलने में जुटे हुए हैं. इसके लिए रोडवेज की तालमेल कमेटी प्रदेश के सभी डिपों में पहुंचकर कर्मचारियों की ड्यूटियां लगा रही हैं.
इसी कड़ी में कमेटी के वरिष्ठ सदस्यों ने दादरी डिपो में कर्मचारियों की मीटिंग लेकर सरकार के खिलाफ रोष जताया और कर्मचारियों की ड्यूटियां लगाई. साथ ही 10 मार्च को इसराना में होने वाले रोडवेज बचाओ, रोजगार बचाओ सम्मेलन को लेकर रणनीति तैयार की.
रोडवेज कर्मचारियों की बैठक दादरी बस स्टैंड स्थित चालक प्रशिक्षण स्कूल में हरियाणा रोडवेज तालमेल कमेटी के सदस्य अनूप सहरावत ने कर्मचारियों की मीटिंग को संबोधित किया. राज्य की तालमेल कमेटी ने 10 मार्च को इसराना में होने वाले नागरिक सम्मेलन रोडवेज बचाओ रोजगार बचाओ में बढ़ चढक़र भाग लेने का आह्वान किया.
उन्होंने कहा कि सरकार जल्द कर्मचारियों की मांगों को पूरा करें और किराए पर ली गई 520 बसों को हरियाणा रोडवेज के बेड़े में शामिल करके नई भर्तियां करे, ताकि युवाओं को पक्का रोजगार मिल सके.