हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Wrestler Protest: खिलाड़ियों के पक्ष में सर्वखाप पंचायतों का दिल्ली कूच, जीतकर लौटने का लिया संकल्प - पहलवानों के समर्थन में हरियाणा खाप पंचायतें

हरियाणा की खाप पंचायतें भी पहलवानों के समर्थन में अब दिल्ली की ओर रवाना हो चुकी हैं. पिछले 6 दिनों से पहलवान दिल्ली में जंतर मंतर पर लगातार धरने पर बैठे हैं.

Khap Panchayats leaves for Delhi jantar Mantar Wrestlers supported
खिलाड़ियों के पक्ष में सर्वखाप पंचायतों का दिल्ली कूच

By

Published : Apr 28, 2023, 3:07 PM IST

चरखी दादरी: दिल्ली में जंतर मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों के समर्थन में हरियाणा खाप पंचायतें भी अब दिल्ली के लिए रवाना हो चुकी हैं. चरखी दादरी से दिल्ली के लिए काफिले के साथ रवाना होने से पहले खाप पंचायतों ने सरकार को चेतावनी भी दी है. उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों की मांगों को सरकार जल्द पूरा करें. उन्होंने कहा कि सरकार यदि खिलाड़ियों की मांगें नहीं मानती, तो पंचायत खापें एकजुट होकर आर-पार की लड़ाई लड़ेंगी.

उन्होंने हरियाणा महिला बाल विकास निगम की चेयरमैन को भी इस्तीफा देकर खिलाड़ियों के साथ आने की नसीहत दी. बता दें कि फौगाट खाप ने सर्वखाप पंचायत बुलाकर दिल्ली कूच करने का निर्णय लिया था. इसी कड़ी में फौगाट खाप के प्रधान बलवंत नंबरदार की अगुवाई में सतगामा खाप, सांगवान, पंवार, फौगाट सहित किसान, सामाजिक व कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारी दादरी में एकजुट हुए.

दादरी से गाड़ियों के काफिले के साथ दिल्ली रवाना होने से पहले खापों ने सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया. साथ ही कहा कि कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष पर एफआईआर दर्ज हो और सरकार उनको तुरंत बर्खास्त करें. खिलाड़ियों द्वारा लगाये आरोपों की सुप्रीम कोर्ट के जज से जांच करवाकर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई हो. अगर सरकार ने उनकी मांगें नहीं मानी तो पूरे हरियाणा की पंचायत खापें एकजुट होकर खिलाड़ियों की मांगों को मनवाने के लिए आर-पार की लड़ाई लड़ेंगी.

ये भी पढ़ें:Wrestlers Protest: हरियाणा सरपंच एसोसिएशन का पहलवानों को समर्थन, शनिवार को जाएंगे दिल्ली

फौगाट खाप प्रधान बलवंत नंबरदार, सांगवान खाप सचिव नरसिंह डीपीई ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों की मांगों का समर्थन करते हुए कहा कि खापों के साथ हम सब एकजुट होकर खिलाड़ियों के साथ हैं. क्षेत्र की बेटियों के साथ-साथ देश के लिए मेडल जीतने वाली महिला खिलाड़ियों का शोषण शर्मनाक है. दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होने तक दिल्ली में डेरा डालेंगे. वहीं, फौगाट खाप सचिव कहा कि बबीता फोगाट को राजनीति से हटकर धरने पर बैठी अपनी बहन खिलाड़ियों के पक्ष धरने पर बैठना चाहिए. बबीता भी पहलवान रही है, ऐसे उसे राजनीति की बजाये खिलाड़ियों की मांगों के साथ आना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details