चरखी दादरी:चरखी दादरी की दो बेटियों ने जिला स्तर पर प्रबंध नहीं होने के बाद भी हिमाचल में नौकायन प्रतियोगिता (sailing competition in himachal) में गोल्ड मेडल जीतकर हरियाणा का नाम (haryana girls won gold sailing) रौशन किया है. गांव मोड़ी की रहने वाली इन बेटियों का रविवार को दादरी पहुंचने पर गांववासियों व पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान ने जोरदार स्वागत किया. तनु और प्रिया ने हिमाचल में 15 से 19 नवंबर तक चली नौवीं नेशनल नौकायन प्रतियोगिता में गोल्ड जीता है. उनके सम्मान में दादरी के रोज गार्डन में सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान ने बेटियों को आशीर्वाद दिया. इस दौरान सम्मान में दोनों बेटियों को गाड़ी में बैठाकर ठोल-डीजे के साथ पूरे शहर में घूमाया गया जिसमें महिलाओं ने नाच गाकर जीत की खुशी को मनाया. खिलाड़ी तनु ने कहा कि कोच व अपनी कड़ी मेहनत से गोल्ड प्राप्त किया है. उनके पापा ने उनको इस मुकाम पर पहुंचाने के लिए सबसे ज्यादा सपोर्ट किया है. उन्होंने कहा कि अब उनकी इच्छा इंटरनेशनल में गोल्ड जीतना है.