चरखी दादरी: दादरी के 40 सरपंचों ने एकजुट होकर सरकारी योजनाओं के अलावा अपने स्तर पर विकास की नई इबारत रखने का संकल्प लिया. साथ ही निर्णय लिया कि सरकार की योजनाओं को हर घर तक वह पहुंचाएंगे. सरपंचों के समर्थन पर पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान (Haryana Former Minister Satpal Sangwan) ने सरकार को आगाह करते हुए कहा कि सरकार गांव के नये चौधरियों के विकास में मदद करेगी तो भविष्य में सरकार को ही फायदा होगा. सरपंचों ने कहा कि सरकार की राह पर ये नये चौधरी रोड़ा अटका सकते हैं.
दरअसल, सोमवार को दादरी के 40 गांव के सरपंच पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान के निवास पर पहुंचे और उनका आशीर्वाद लेते हुए विकास की नई राह बनाने का संकल्प लिया. जजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान ने इस दौरान चुनाव नहीं लड़ने का सन्यास लेने की घोषणा (New appointed Sarpanch in Charkhi Dadri) की. साथ ही कहा कि वे राजनीति से सन्यास नहीं ले रहे हैं.