चरखी दादरी:आजकल हर बीजेपी नेता लव जिहाद के मामले पर बयान देने लगे हैं. बुधवार को बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ओपी धनखड़ ने कहा कि लव जिहाद संगठित अपराध है. इस पर अंकुश लगाना जरूरी था. इसलिए कानून लाना जरूरी है ताकि तिलक लगाकर प्रोपगेंडा करने वालों पर लगाम कसी जा सके.
'राइट टू रिकॉल है सही कानून'
ओपी धनखड़ ने राइट टू रिकॉल को लोकतांत्रिक तरीके से पंचायत प्रतिनिधियों को बदलने का सही कानून बताया. कहा कि अधिकारियों व जनता पर प्रेशर ना रहे, इसलिए ऐसा कानून जरूरी था.
ओपी धनखड़ ने कहा कि लव जिहाद संगठित अपराध है विपक्ष कर रहा है जनता को गुमराह
ओपी धनखड़ ने कहा कि एमएसपी रेट पर हरियाणा के किसानों की ही फसल खरीदी जाए, ऐसा भाजपा सरकार ने किया है. हरियाणा से बाहर की फसल नहीं खरीदने देंगे, इसलिए रजिस्ट्रेशन और वेरिफाई करवाना जरूरी किया. विपक्ष के पास कुछ कहने लायक नहीं है. इसलिए वे जनता को गुमराह कर रहे हैं.
पूर्व राज्यपाल चंद्रावती के निधन पर जताया शोक
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ दादरी में दिवंगत पूर्व राज्यपाल चंद्रावती के निधन पर उनके निवास पर शोक व्यक्त करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने श्रद्धासुमन अर्पित किए और उनको महान महिला बताया. दिवंगत चंद्रावती को कई ऐसे मौके मिले, जिससे वो हरियाणा की पहली महिला बनी. उनके कार्यों को याद करके आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा स्त्रोत रहेंगी.
ये भी पढ़ें-रेवाड़ी: स्कूल खोलने के सामने आए भयानक परिणाम, 78 छात्र मिले कोरोना संक्रमित