चरखी दादरी: शनिवार को महेंद्रगढ़ जिले से होते हुए टिड्डी दल चरखी दादरी जिले में प्रवेश कर गया. जिसकी सूचना मिलने के बाद प्रशासनिक अधिकारी खेतों में पहुंचे और किसानों की सहायता से टिड्डी दल को भगाने का प्रयास किया. लेकिन इसके बाद भी दादरी के कई गांवों में टिड्डी दल का आतंक देखने को मिला.
देर रात अधिकारियों ने किसानों और दमकल विभाग के साथ मिलकर टिड्डी दल को भगाने की कोशिश में लगे रहे. लेकिन टिड्डी दल इसी क्षेत्र में डटा रहा और कई गांव के खेतों को अपना शिकार बनाया. टिड्डी दल के तांडव की सूचना मिलने के बाद कृषि मंत्री जेपी दलाल दादरी क्षेत्र में पहुंचे और प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया.
चरखी दादरी में टिड्डी दल ने मचाया तांडव, कृषि मंत्री ने दिए विशेष गिरदावरी के आदेश ये भी पढ़िए:हरियाणा के होटल में पहुंचे सचिन पायलट समर्थित विधायक- सूत्र
इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश के पांच जिले टिड्डी दल से प्रभावित हुए हैं. जिनमें डीसी के माध्यम से नुकसान की रिपोर्ट मांगी गई है. जहां ज्यादा नुकसान हुआ है. उस क्षेत्र की स्पेशल गिरदावरी करवाई जाएगी. मंत्री ने कहा कि टिड्डी दल की समाप्ती तक प्रशासनिक अधिकारियों को दवा छिड़काव के निर्देश दिए गए हैं. जिस क्षेत्र में टिड्डी दल जा रहा है. वहां अधिकारियों को सचेत किया जा रहा है. टिड्डी दल को भगाने और समाप्त करने के लिए व्यापक और पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.