हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

दुल्हनिया लेने हेलीकॉप्टर से पहुंचा सुमित, शादी बनी चर्चा का विषय - चरखी दादरी

दुल्हा शादी को यादगार बनाने के लिए अपनी दुल्हन को हेलीकॉप्टर से लेने आया.

हेलीकॉप्टर से आया दुल्हा

By

Published : Feb 20, 2019, 5:05 PM IST

चरखी दादरी: जब किसी की शादी होती है तो दूल्हा-दुल्हन यही चाहते हैं कि उनकी शादी के कुछ पल यादगार हों. इसके लिए वो कुछ खास करने की कोशिश करते हैं. चरखी दादरी में दुल्हा शादी को यादगार बनाने के लिए अपनी दुल्हन को हेलीकॉप्टर से लेने आया.

मुंबई निवासी व्यवसायी हनुमान शर्मा का पुत्र सुमित दादरी के बस स्टैंड के समीप निवासी रामसिंह शर्मा की नाती मोहिनी को जीवनसंगिनी बना कर साथ ले जाने के लिए हेलीकॉप्टर से दादरी पहुंचा. बुधवार सुबह उड़न खटोले में अपनी दुल्हनिया को लेकर उड़ गए.

हेलीकॉप्टर में आई बारात यहां चर्चा का विषय बनी हुई है. शादी में दुल्हा ने अपने पिता की मंशा कायम रखते हुए एक रूपया का शगुन लिया और उड़न खटोले में दुल्हन ले जाने का सपना पूरा किया.

हेलीकॉप्टर से आया दुल्हा

क्षेत्र में पहली बार हेलीकॉप्टर में सवार होकर दुल्हे के आने की सूचना मिलते ही काफी संख्या में लोग हेलीपैड पर पहुंच गए. दादरी की सरस्वती वाटिका में मंगलवार रात को वैवाहिक रस्में पूरा करने के बाद बुधवार सुबह सुमित अपनी जीवनसंगिनी मोहिनी को लेकर हेलीकॉप्टर को ही डोली बनाकर अपने साथ ले गया. दूल्हे ने सिर्फ एक रूपया शगुन के तौर पर लिया. बल्कि दोनों पक्षों ने शादी में बेटी बचाने व बेटी पढ़ाने का संकल्प लेते हुए समाज में नई दिशा देने का कार्य किया. वहीं हेलिकॉप्टर से आगमन के लिए स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे.

दुल्हा सुमित का कहना है कि दुल्हन से वादा निभाने के लिए वे हेलीकॉप्टर से दुल्हन लेने पहुंचे हैं. राम सिंह शर्मा ने कहा कि कभी सपने में भी नहीं सोचा था की उनकी बेटी की इस तरह से शादी होगी. दुल्हे के पिता हनुमान शर्मा ने बताया कि बच्चों की इच्छा पूरी करने के लिए हेलीकॉप्टर का एरेंज किया है. बेटियों को बचाने व पढ़ाने का संकल्प लेते हुए एक रूपया शगुन के साथ शादी की रस्में की गई. उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है कि बेटी व बहु हेलीकॉप्टर में उनके घर पहुंचेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details