हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

दादरी में सरकारी खरीद के दावे हुए हवा, किसानों को ना अधिकारी मिले और ना खरीद एजेंसी - चरखी दादरी अनाज मंडी सरकारी खरीद

मंडी में किसान सरसों की फसल लेकर पहुंचे, लेकिन ना तो कोई अधिकारी उन्हें मिले और ना ही खरीद एजेंसी. ऐसे में किसानों ने अपनी सरसों की फसल तेल मिलों पर एमएसपी रेट से ज्यादा रेट पर बेची.

government procurement not started dadri
दादरी में सरकारी खरीद के दावे हुए हवा

By

Published : Apr 1, 2021, 3:59 PM IST

चरखी दादरी:हरियाणा सरकार की ओर से एक अप्रैल से सरकारी रेट पर रबी की फसलें खरीदने के दावे चरखी दादरी में हवा-हवाई साबित हुए. यहां ना तो किसी फसल की सरकारी खरीद शुरू हो पाई और ना ही किसान अपनी फसल लेकर मंडी पहुंचे. अधूरे प्रबंधों और ठोस व्यवस्था नहीं होने के कारण आढ़तियों की ओर से मंडी अधिकारियों पर भी गंभीर आरोप लगाए गए हैं.

वहीं सरकारी रेट से ज्यादा भाव मिलने के कारण किसान मंडी से बाहर ही अपनी सरसों की फसल बेच रहे हैं. ऐसे में आढ़तियों का आरोप है कि मंडी अधिकारियों की मिलीभगत के चलते तेल मिल मालिक बाहर से ही सरसों खरीदकर सरकार को मार्केट फीस और जीएसटी की लाखों रुपये की चपत लगा रहे हैं.

दादरी में सरकारी खरीद के दावे हुए हवा

ये भी पढ़िए:सरकार की किसानों को बड़ी राहत, इस तारीख तक फसल का ऑनलाइन पंजीकरण करवा सकते हैं किसान

बता दें कि प्रशासन की ओर से सरकारी खरीद के लिए जिले में सात खरीद केंद्र बनाए गए हैं और खरीद के पुख्ता प्रबंधों के दावे किए गए हैं. बावजूद इसके आज से शुरू होने वाली खरीद के दावे हवाई साबित हुए. मंडी में किसान सरसों की फसल लेकर पहुंचे, लेकिन ना तो कोई अधिकारी उन्हें मिले और ना ही खरीद एजेंसी. ऐसे में किसानों ने अपनी सरसों की फसल तेल मिलों पर एमएसपी रेट से ज्यादा रेट पर बेची.

ABOUT THE AUTHOR

...view details