चरखी दादरी:चरखी दादरी जिले में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. सरकारी अस्पताल से मिलने वाली दवाइयों का जखीरा इलाके की एक सड़क के पास झाड़ियों में पड़ा मिला. सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया और दवाइयों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई है.
स्थानीय लोगों ने स्वास्थ्य विभाग की इस लापरवाही को लेकर सदर थाना पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. स्वास्थ्य विभाग और पुलिस द्वारा अपने-अपने स्तर पर जांच शुरू कर दी गई है. बता दें कि दादरी-घिकाड़ा रोड पर झाड़ियों में सरकारी दवाइयां पड़ी हुई थी.
दवाइयों को देखकर आसपास के लोगों ने मामले की जानकारी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दी. सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सड़क पर फेंकी गई सभी दवाइयों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी. अब सवाल ये उठ रहा है कि सरकारी दवाइयां इस तरह सड़क के किनारे पड़ी क्यों मिल रही हैं. इससे स्वास्थ्य विभाग की कार्य प्रणाली पर सवालिया निशान लगने लगे हैं.