चरखी दादरी: अंतरराष्ट्रीय पहलवान गीता, बबीता और विनेश फौगाट के गांव बलाली में अब खिलाड़ी कुश्ती के गुर नहीं सीख पाएंगे. क्योंकि हरियाणा सरकार ने गांव में बनने वाले खेल स्टेडियम और एयर कंडिशन कुश्ती हॉल के पौने दो करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट को रद्द कर दिया है.
सरकार के इस फैसले से खिलाड़ियों के सपनों को ग्रहण सा लगा है. पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान ने इसे लेकर बीजेपी पर क्षेत्रवाद का आरोप लगाया. वहीं बाढड़ा से बीजेपी विधायक सुखविंद्र मांढी ने मुख्यमंत्री से मिलकर प्रोजेक्ट को सिरे चढ़ाने की बात कही.
मुख्यमंत्री ने की थी घोषणा
बता दें कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 18 सितंबर 2016 को चरखी दादरी में रैली कर बलाली गांव में आधुनिक एयर कंडिशन कुश्ती हॉल और स्टेडियम बनाने की घोषण की थी. जिसके लिए सरकार ने पौने दो करोड़ रुपये की राशि भी मंजूर की.
पंचायत ने दी थी 10 एकड़ जमीन
दोनों प्रोजेक्ट के लिए खेल और पंचायत राज विभाग ने संयुक्त रूप से निर्माण प्रक्रिया शुरू की. लेकिन अब सरकार ने अपनी तीन साल पहले की इस घोषणा के प्रोजेक्ट को रद्द कर दिया है. अब अंतरराष्ट्रीय बहनों के गांव में ना खेल स्टेडियम बनेगा और ना ही आधुनिक कुश्ती हॉल.