हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

दर्दनाक: प्रेमिका ने खाया जहर तो प्रेमी ने पटरी पर कटकर दे दी जान - चरखी दादरी आत्महत्या न्यूज

Suicide Charkhi Dadari: रेलवे ट्रैक के पास ही युवक का शव के टुकड़े पड़े थे और करीब तीन सौ मीटर दूर युवती का शव पड़ा मिला. पुलिस जांच के दौरान प्रेमी जोड़े की तरफ से पहले जहरीले पदार्थ का सेवन किया गया था.

girlfriend-swallowed-poison-and-his-boyfriend-
प्रेमिका ने खाया जहर तो प्रेमी ने पटरी पर कटकर दे दी जान

By

Published : Oct 20, 2021, 6:55 PM IST

चरखी दादरी:जिला चरखी दादरी से एक दर्दनाक खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि मानेहरू रेलवे स्टेशन के पास एक प्रेमी जोड़े ने संदिग्ध हालातों में जहर खा लिया. इस दौरान युवती की मौत हो गई, तो युवक ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली. पुलिस को युवक का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला और युवती कुछ दूरी पर रेलवे लाइन के साथ मृत अवस्था में मिली.

बता दें कि बुधवार दोपहर रेलवे पुलिस को सूचना मिली थी कि दादरी-भिवानी रेलवे ट्रैक पर युवक और युवती की लाश पड़ी हुई है. सूचना के आधार पर रेलवे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की. जांच के दौरान युवक का शव के टुकड़े पड़े थे और करीब तीन सौ मीटर दूर युवती का शव पड़ा मिला. पुलिस जांच के दौरान प्रेमी जोड़े द्वारा जहरीले पदार्थ का सेवन किया गया था.

ये पढ़ें-हरियाणा के इस जिले में नागरिक अस्पताल के 6 डॉक्टरों खिलाफ FIR, जानें क्या है पूरा मामला

रेलवे पुलिस जांच अधिकारी रणबीर सिंह ने बताया कि मृत युवती की शिनाख्त भिवानी जिला के गांव कायला-बडाला की हुई है. वहीं युवक की शिनाख्त चरखी दादरी के गांव अखत्यारपुरा निवासी 24 वर्षीय पुरूषोतम के रूप में हुई है. फिलहाल युवती के शव को भिवानी पुलिस के हवाले कर दिया गया. वहीं युवक के शव का दादरी के सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस की ओर से आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ये पढ़ें-सिंघु बॉर्डर हत्याकांड: निहंगों ने जारी किया हत्या से पहले का वीडियो, पैसे लेने की बात कबूल रहा है लखबीर

ABOUT THE AUTHOR

...view details