चरखी दादरी:प्रवासी महिला अपने दो बच्चों के साथ दादरी शहर की एक कॉलोनी में किराए के मकान में रहती है. 12 जुलाई की रात को दीवार फांदकर दो युवक घर में घुस आए और छत पर सो रही प्रवासी महिला के हाथ-पैर बांधकर जबरन दुष्कर्म किया. दरिंदगी की हदें तो तब पार हो गई जब आरोपियों ने महिला के प्राइवेट पार्ट में बियर की बोतल डालने और जान से मारने की धमकी दी.
साथ ही युवकों ने महिला को किसी को ये घटना बताने पर परिवार को जान से मारने की धमकी दी और मौके से फरार हो गए. परिवार को लोगों को घटना का पता तब चला, जब महिला की तबियत खराब होने लग गई. तबियत खराब होने पर महिला ने पूरी घटना परिवार के लोगों को बताई. जिसके बाद महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया और घटना की सूचना पुलिस को दी गई.