चरखी दादरी: देश भर में नागरिकता संशोधन कानून पर बवाल जारी है. जगह-जगह से विरोध की खबर सामने आ रही है. इस बीच हरियाणा के पूर्व कैबिनेट मंत्री ओपी धनखड़ ने CAA पर जारी विरोध पर बयान दिया है. धनखड़ ने ना सिर्फ इस कानून को शरणार्थियों का हितैषी बताया बल्कि कानून का विरोध कर रही विरोधी पार्टियों पर भी जमकर निशाना साधा.
CAA पर ओपी धनखड़ का बयान
ओपी धनखड़ ने कहा कि CAA को लेकर कुछ पार्टियां मुफ्त की दुर्भावना पैदा कर रही हैं. विपक्षियों को राजनीतिक तखलीफ हो रही है, इसलिए पार्टियां सत्ता में आने के लिए प्रोपगेंडा रच रही हैं. उन्होंने कहा कि बिल तीनों देशों में उत्पीड़न झेल चुके लोगों के लिए है. इस बिल से देश के किसी भी नागरिक को कोई नुकसान होने वाला नहीं है.