हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

डेंगू को रोकने के लिए शहर में किया गया फॉगिंग

जिले में साफ - सफाई की कमी और जगह-जगह जलजमाव के कारण डेंगू के मच्छर दिन प्रतिदिन घातक होते जा रहे हैं. जिले में अबतक 22 मरीज डेंगू से पॉजिटीव मिल चुके हैं. 17 नवंबर को एक 12 साल की बच्ची की डेंगू के कारण मौत हो गई थी. जिसको लेकर लोगों ने प्रशासन की तैयारियों पर सवाल खड़े किए. वहीं मीडिया में भी  जमकर खिंचाई की गई. जिसके बाद नगर प्रशासन की नींद खुली और शहर में फॉगिंग शुरू कराई.

डेंगू को रोकने के लिए शहर में किया गया फागिंग

By

Published : Nov 21, 2019, 10:14 AM IST

चरखी दादरी:जिले में लगातार पैर पसार रहे डेंगू पर काबू पाने के लिए नगर परिषद ने फॉगिंग का कार्य शुरू कर दिया है. कुछ दिन पहले ही डेंगू से एक 12 साल की बच्ची की मौत हो गई थी. जिसके बाद नगर परिषद ने जिले में फॉगिंग का काम करा रही है. जिले में अब तक 22 लोग डेंगू पॉजिटिव मिल चुके हैं.

लागातार बढ़ रहा है डेंगू का डंक
जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है, जिसको लेकर प्रशासन चिंतित है. जिले में साफ - सफाई की कमी और जगह-जगह जलजमाव के कारण डेंगू के मच्छर दिन प्रतिदिन घातक होते जा रहे हैं. जिले में अबतक 22 मरीज डेंगू से पॉजिटीव मिल चुके हैं. 17 नवंबर को एक 12 साल की बच्ची की डेंगू के कारण मौत हो गई थी. जिसको लेकर लोगों ने प्रशासन की तैयारियों पर सवाल खड़े किए. वहीं मीडिया में भी जमकर खिंचाई की गई. जिसके बाद नगर प्रशासन की नींद खुली और शहर में फॉगिंग शुरू कराई.

डेंगू को रोकने के लिए शहर में किया गया फागिंग

इसे भी पढ़ें: सावधान! फिर पैर फैलाने लगा डेंगू, टोहाना में मिले 7 आशंकित मरीज

नई मशीनें खरीदकर किया गया फॉगिंग
इसके बारे में नगर परिषद चेयरमैन संजय छापरिया ने बताया कि शहर में डेंगू के मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ रही है. जिसपर संज्ञान लेते हुए नगर परिषद ने नई मशीनों को खरीदकर शहर में फॉगिंग शुरू करवाई. उन्होंने बताया कि फॉगिंग का कार्य लगातार जारी रहेगा और इसको लेकर परिषद कर्मचारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं. फॉगिंग करते समय नगर परिषद कर्मचारियों ने किया लोगों को जागरुक किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details