हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में ठंड के साथ बढ़ा कोहरे का प्रकोप, दादरी पर भी बिछी 'सफेद चादर' - चरखी दादरी तापमान में गिरावट दर्ज

प्रदेश में बुधवार सुबह लोग सर्दी से बेहाल रहे, हालांकि दो दिन बाद धूप खिलने के बाद लोगों को राहत मिली. भिवानी, चरखी दादरी समेत कई इलाके कोहरे की चादर में लिपटे नजर आए. दादरी में शीतलहर के साथ तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. भिवानी में सुबह के समय दृश्यता 25 मीटर तो अंबाला में 40 मीटर ही रही.

fog charkhi dadri
दादरी में ठंड के साथ बढ़ा कोहरे का प्रकोप

By

Published : Dec 19, 2019, 10:41 AM IST

चरखी दादरीः दिसंबर महीने के लगते ही प्रदेश में ठंड का प्रकोप भी बढ़ गया है. बीते पांच दिनों से लगातार शीत लहर चलने से जनजीवन प्रभावित हो गया है. नारनौल में इस सीजन में पहली बार बीते मंगलवार की रात पारा लुढ़ककर 2.5 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया.

वहीं चरखी दादरी भी धुंध की चादर में ढका दिखाई दिया. मौसम केंद्र चंडीगढ़ ने 19 दिसंबर को भी शीतलहर चलने और 22 दिसंबर तक घना कोहरा छाने की चेतावनी जारी की है. रात का पारा और गिरने की संभावना है.

दादरी में ठंड के साथ बढ़ा कोहरे का प्रकोप

सफेद कोहरे की बिछी चादर
प्रदेश में बुधवार सुबह लोग सर्दी से बेहाल रहे, हालांकि दो दिन बाद धूप खिलने के बाद लोगों को राहत मिली. भिवानी, चरखी दादरी समेत कई इलाके कोहरे की चादर में लिपटे नजर आए.

दादरी में शीतलहर के साथ तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. भिवानी में सुबह के समय दृश्यता 25 मीटर तो अंबाला में 40 मीटर ही रही. दिन में 8.2 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चली हवाएं चलने के बाद शाम को ठिठुरन और बढ़ गई.

तापमान में गिरावट दर्ज
नारनौल में सोमवार रात का तापमान 7.4 डिग्री था, जबकि मंगलवार रात का पारा 4.9 गिरकर 2.5 डिग्री तक पहुंच गया. हालांकि धूप खिलने पर बुधवार दिन में पारा पांच डिग्री बढ़कर 19 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. संयोगवश पिछले साल भी नारनौल में 18 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 2.5 था. हिसार में भी न्यूनतम तापमान में चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई.

21 दिसंबर को बूंदाबांदी के आसार
मौसम विभाग के अनुसार मौसम 20 दिसंबर तक परिवर्तनशील और खुश्क रहने की संभावना है, लेकिन 21 दिसंबर को कहीं-कहीं छिटपुट बूंदाबांदी हो सकती है. इस दौरान हल्की गति से उत्तर पश्चिमी हवाएं चलने से रात के तापमान में गिरावट और दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी की संभावना है.

ये भी पढ़ेंः सर्द रात में पुल के नीचे ठिठुरता है पूरा परिवार, बेटियों की हिफाजत के लिए बाप देता है पहरा

सीवियर कोल्ड डे की चपेट में ये जिले
हरियाणा के कई जिले बुधवार को भी सीवियर कोल्ड डे से प्रभावित रहे. करनाल में दिन का तापमान सामान्य से 10, रोहतक में 9 और अंबाला-हिसार में 7 डिग्री कम रहा. कड़ाके की ठंड से लोगों के साथ-साथ पशु-पक्षियों की भी सेहत पर प्रतिकूल असर पड़ने लगा है. कृषि वैज्ञानिकों के मुताबिक अगर पाला पड़ा तो फसलों को नुकसान हो सकता है.

कुल्लू से भी ठंडा करनाल
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में दिन का तापमान 12.7 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं करनाल में पारा लुढ़ककर 11.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. जहां प्रदेश में दिन का तापमान सबसे कम दर्ज किया गया.

प्रमुख शहरों का तापमानः

शहर अधिकतम न्यूनतम
करनाल 11.4 8.0
चंडीगढ़ 11.0 8.3
अंबाला 13.8 7.7
हिसार 15.5 4.6
नारनौल 19.0 2.5

ABOUT THE AUTHOR

...view details