चरखी दादरीः दिसंबर महीने के लगते ही प्रदेश में ठंड का प्रकोप भी बढ़ गया है. बीते पांच दिनों से लगातार शीत लहर चलने से जनजीवन प्रभावित हो गया है. नारनौल में इस सीजन में पहली बार बीते मंगलवार की रात पारा लुढ़ककर 2.5 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया.
वहीं चरखी दादरी भी धुंध की चादर में ढका दिखाई दिया. मौसम केंद्र चंडीगढ़ ने 19 दिसंबर को भी शीतलहर चलने और 22 दिसंबर तक घना कोहरा छाने की चेतावनी जारी की है. रात का पारा और गिरने की संभावना है.
सफेद कोहरे की बिछी चादर
प्रदेश में बुधवार सुबह लोग सर्दी से बेहाल रहे, हालांकि दो दिन बाद धूप खिलने के बाद लोगों को राहत मिली. भिवानी, चरखी दादरी समेत कई इलाके कोहरे की चादर में लिपटे नजर आए.
दादरी में शीतलहर के साथ तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. भिवानी में सुबह के समय दृश्यता 25 मीटर तो अंबाला में 40 मीटर ही रही. दिन में 8.2 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चली हवाएं चलने के बाद शाम को ठिठुरन और बढ़ गई.
तापमान में गिरावट दर्ज
नारनौल में सोमवार रात का तापमान 7.4 डिग्री था, जबकि मंगलवार रात का पारा 4.9 गिरकर 2.5 डिग्री तक पहुंच गया. हालांकि धूप खिलने पर बुधवार दिन में पारा पांच डिग्री बढ़कर 19 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. संयोगवश पिछले साल भी नारनौल में 18 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 2.5 था. हिसार में भी न्यूनतम तापमान में चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई.