चरखी दादरी:कोरोना संक्रमण लगातार देश में अपने पैर पसार रहा है. अब वायरस शहर से ज्यादा गांव में कहर बरपा रहा है. चरखी दादरी में अधिकांश कोरोना पॉजिटिव केस ग्रामीण क्षेत्रों से आए हैं. गुरुवार को जिले से 5 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं. ये सभी मरीज ग्रामीण क्षेत्रों के रहने वाले हैं.
5 नए कोरोना केस मिलने के बाद जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 35 पहुंच गई है. जिनमें से 5 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं, जबकि एक मरीज की मौत हो गई है. अब जिले में कोरोना एक्टिव केसों की संख्या 29 हो गई है.
गांव में पैर पसार रहा कोरोना, 5 नए केस मिले गौरतलब है कि चरखी दादरी में अब कोरोना का संक्रमण शहर की अपेक्षा ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा फैल रहा है. साथ ही पॉजिटिव केसों में अधिकांश जिले से बाहर के आए लोग शामिल हैं. इसके अलावा संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने वाले मरीज पॉजिटीव आए हैं.
ये भी पढ़िए:फरीदाबाद में शुरू हुई हरियाणा रोडवेज की बस सेवा, यहां जानिए रूट और टाइमिंग
नोडल अधिकारी और डिप्टी सीएमओ डॉ. चंचल तोमर ने बताया के जिले में ग्रामीण क्षेत्रों के पॉजिटिव लोगों की संख्या ज्यादा है. शहर का सिर्फ एक पॉजिटिव है. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में एक्टिव केसों की संख्या 29 हो गई है. बृस्पतिवार को 5 नए केस आए हैं, जिनमें दो बिजली निगम के एसडीओ और कंप्यूटर ऑपरेटर हैं. इसके आलावा 1 मरीज बिजना गांव, 1-1 स्परूपगढ़ और सांवड़ गांव के रहने वाले हैं. सांवड़ गांव से अब तक 12 पॉजिटीव केस सामने आ चुके हैं.