हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चरखी दादरी: दो मकानों पर फायरिंग, वारदात सीसीटीवी में कैद - बदमाशों के हौसले बुलंद हरियाणा

चरखी दादरी में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. बीती रात बदमाशों ने दो मकानों पर फायरिंग की. फायरिंग की ये वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है.

Firing on two houses in charkhi dadr
फायरिंग करते बदमाश

By

Published : Jan 29, 2020, 6:55 PM IST

चरखी दादरी: दादरी शहर के वार्ड 13 में गौशाला चौक पर बीती रात बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाशों ने दो मकानों में फायरिंग की. फायरिंग से मकानों में सो रहे सदस्य बाल-बाल बच गए. बदमाशों गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए. पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है, सिटी पुलिस ने फुटेज को कब्जे में लेते हुए अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

देर रात फायरिंग से इलाके में हड़कंप

बीती रात बाइक पर सवार होकर आए दो युवक वार्ड नंबर 13 निवासी रमेश और उसके भाई ललित के मकानों पर पहुंचे और गली में खड़े होकर फायरिंग की. इस दौरान दोनों मकानों के सदस्य बाल-बाल बच गए. दोनों युवकों द्वारा फायरिंग करने के बाद गाली-गलौच की और जान से मारने की धमकी भी दी. पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई.

फायरिंग की वारदात सीसीटीवी में कैद, देखें वीडियो

फायरिंग के बाद दोनों परिवारों में भय का माहौल बना हुआ है. सुबह पीड़ितों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की और सीसीटीवी कैमरों की फुटेज कब्जे में लिया.

पीड़ित ललित ने बताया कि दो युवक मुंह ढककर उनके मकानों पर पहुंचे और गोलियां चलाईं. गोलियां घर के कमरों में जाकर लगीं. हालांकि दोनों परिवार बच गए. वहीं सिटी पुलिस जांच अधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी. फिलहाल सीसीटीवी कैमरों की फुटेज कब्जे में लेकर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें- सिरसाः कोरोना वायरस को लेकर जिला स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, जारी किया एडवाइजरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details