चरखी दादरी: शहर में बदमाशों के हौसले बुलंद है. बदमाशों को पुलिस प्रशासन का कोई डर नहीं है. खबर है कि आधा दर्जन युवकों ने शुक्रवार को कार सवार युवक पर फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया है. हमले के बाद बाइक सवार मौके से फरार हो गए.
बदमाशों के हौसले बुलंद, कार सवार पर की फायरिंग - ताजा समाचार
शहर में बदमाशों के हौसले बुलंद है. बदमाशों को पुलिस प्रशासन का कोई डर नहीं है.
थाने में खड़ी कार पर गोली का निशान
गनीमत रही कि कार सवार युवक फायरिंग में बाल-बाल बच गया. बता दें दादरी शहर के महेंद्रगढ़ चौक पर इस घटना को अंजाम दिया गया.
जानकारी के मुताबिक वार्ड-16 निवासी जितेंद्र अपनी आई 20 कार लेकर घर से कार्यालय जा रहा था. उसी दौरान बदमाशों ने जितेंद्र की कार पर फायरिंग कर दी. पीड़ित जितेंद्र का आरोप, हमले की आशंका के चलते उसने पहले ही पुलिस को शिकायत दी थी. फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गई है.