चरखी दादरी : सरकार द्वारा बार-बार जागरूक की जाने के बाद भी किसान खेतों में पराली जलाने से नहीं रुक रहे हैं. गांव लोहरवाड़ा और झिंझर के खेतों में किसानों द्वारा गेहूं की पराली में लगाई गई आग के कारण दर्जनों एकड़ गेहूं की पराली के साथ-साथ प्रशासन द्वारा पानी निकासी के लिए डाले गए लाखों रुपये के पानी के पाइप भी जलकर राख हो गए.
बता दें कि रविवार दोपहर गांव लोहरवाड़ के समीप किसी किसान द्वारा गेहूं की पराल में आग लगा दी गई थी. तेज आंधी के चलते आग फैल गई और आसपास के दर्जनों एकड़ गेहूं की पराली जल गई. इसी दौरान खेतों के समीप सिंचाई विभाग द्वारा रखे गए लाखों रुपये के पानी के पाइप भी जल गए.