चरखी दादरी:स्वास्थ्य विभाग रोहतक और झज्जर की संयुक्त टीम ने बड़ी सफलता हासिल की है. बीती रात दादरी शहर में स्थित लैब पर कार्रवाई करते हुए संयुक्त टीम ने लिंग जांच करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
भ्रूण लिंग जांच गिरोह का भंडाफोड़
आरोपी लिंग जांच कराने की बजाय सामान्य अल्ट्रासाउंड ही कराते थे और उसकी रिपोर्ट देने पर लड़का या लड़की होने की बात कह देते थे. जांच के नाम पर आरोपी करीब 35 हजार रुपये ऐंठा करते थे.
भ्रूण जांच गिरोह का भंडाफोड़ टीम ने आरोपियों के पास से 19 हजार रुपये भी बरामद किए हैं. वहीं टीम की शिकायत के आधार पर सिटी पुलिस ने केस दर्ज लिया है. वहीं जांच में ये भी सामने आया है कि आरोपी फेसबुक पर भ्रूण जांच की डिटेल रखा करते थे.
रोहतक औक झज्जर की स्वास्थ्य विभाग की टीम ने की छापेमारी
जानकारी के मुताबिक रोहतक सीएमओ को सूचना मिली थी कि दादरी, रोहतक और झज्जर जिले में एक ऐसा गिरोह सक्रिय है, जो भ्रूण लिंग जांच के नाम पर लोगों से रुपये ले रहा है. ये गिरोह सामान्य अल्ट्रासाउंड कराता है और उसकी रिपोर्ट गर्भवती महिला या परिजन को थमाकर लड़का या लड़की होने की बात कह देता है. गिरोह के लोग चरखी दादरी, झज्जर और रोहतक शहर के अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर गर्भवती महिलाओं का अल्ट्रासाउंड कराते हैं.
ये भी पढ़िए:चंडीगढ़: पत्नी के खराब व्यवहार को हाई कोर्ट ने माना क्रूरता, तलाक पर लगाई मुहर
सूचना के बाद रोहतक स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जानकारियां हासिल की तो झज्जर और चरखी दादरी जिलों के रहने वाले तीन लोगों के नाम सामने आए. इसके बाद रोहतक स्वास्थ्य विभाग की टीम ने झज्जर की टीम के साथ लोहारू रोड स्थित दीप डायग्नोस्टिक सेंटर पर छापेमार कार्रवाई की और दोनों आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया.