चरखी दादरी: ग्राम पंचायतों ने सरकार और प्रशासन से अवैध माइनिंग के अलावा ब्लास्टिंग और ओवरलोड रोकने की मांग की है. इसके अलवा माइनिंग कंपनी पर ग्राम पंचायतों द्वारा किए गए करार के नियमों की अवहेलना के भी आरोप लगे हैं. साथ ही चल मांगों को लेकर चल रहे धरने को अनिश्चितकालीन करने का भी निर्णय लिया गया.
बता दें कि गांव अटेला के माइनिंग जोन में ग्रामीणों द्वारा धरना दिया जा रहा है. धरना स्थल पर ही गांव अटेला कलां, अटेला खुर्द और अटेला पहाड़वाला के ग्रामीण एकजुट हुए और पंचायत कर कई फैसले लिए. पंचायत की अध्यक्षता पूर्व सरपंच जगदीश राय ने की.
अवैध माइनिंग पर किसानों ने प्रशासन को चेताया पंचायत में तीनों गांवों के ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि उनके क्षेत्र में चल रही माइनिंग जोन में संबंधित कंपनी द्वारा ग्राम पंचायतों से किए करार के खिलाफ काम किया जा रहा है. यहां जहां नियमों को ताक पर रखकर अवैध रूप से माइनिंग कर पहाड़ का पत्थर चोरी किया जा रहा है वहीं पानी का अवैध दोहन करके उनकी खेती को खराब किया जा रहा है.
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि प्रशानिक अधिकारियों से मिलीभगत करके बलास्टिंग और ओवरलोडिंग का कार्य चल रहा है, जिसके कारण इन हालातों में ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही हैं. ऐसे कार्य को रोकने के लिए व्यापक स्तर पर अंदोलन शुरू करने का भी निर्णय लिया गया.
पढें- मां बनने वाली हैं बबीता फोगाट, बेबी बंप फ्लॉन्ट कर शेयर की खुशखबरी