चरखी दादरी:ग्रीन कॉरिडोर की अधिग्रहित जमीन को लेकर चरखी दादरी के किसान काफी समय से धरने पर बैठे हैं. किसान सरकार और अधिकारियों के रवैये से खफा हैं. करीब बीस दिन पहले किसानों ने हरियाणा में 29 जगहों पर रेल रोकने का ऐलान किया था.
किसान नेता रमेश दलाल का कहना है कि सरकार और प्रशासन प्रक्रिया का इंतजार किया जा रहा है. फिलहाल प्राशसन ने आश्वासत किया है कि संशोधित रेट प्रक्रिया जारी है. और 28 जून को किसानों को सुनवाई के लिए नोटिस जारी किया जाएगा. वहीं किसानों का कहना है कि संशोधित रेट प्रक्रिया रूकी तो वो रेल रोक देंगे.
आंदोलन में महिलाओं को किया गया शामिल
किसानों ने रेल रोकने के आंदोलन की रूपरेखा नए सिरे से तैयार की है. इसमें महिलाओं को भी शामिल किया गया है. प्रदेश में 29 जगहों पर ट्रेनें रोकी जाएंगी और इस आंदोलन की अगुवाई महिलाएं कर रही हैं. दूसरे प्रदेशों में भी प्रतिनिधि भेजे जा चुके हैं और अगर सरकार ने रेले रोको आंदोलन के दौरान कोई भी गिरफ्तारी हुई और अन्य राज्यों में भी ट्रेनें रोक दी जाएंगी.