हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चरखी दादरी: किसानों ने लघु सचिवालय में काटा बवाल, अधिकारियों पर दुर्व्यवहार का आरोप - किसान हंगामा लघु सचिवालय चरखी दादरी

चरखी दादरी में किसानों ने कृषि कानून, महंगाई और निजीकरण के विरोध में लघु सचिवालय पर प्रदर्शन किया. इस दौरान किसानों ने डीसी से मिलकल राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा.

farmers protested Charkhi Dadri
farmers protested Charkhi Dadri

By

Published : Mar 15, 2021, 7:06 PM IST

चरखी दादरी: कृषि कानून, महंगाई और निजीकरण के विरोध में किसानों ने संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर लघु सचिवालय में प्रदर्शन किया. लघु सचिवालय में किसान डीसी को ज्ञापन सौंपने आए थे, लेकिन मौके पर मौजूद नहीं मिले. जिसके बाद किसान भड़क गए और लघु सचिवालय में जमकर नारेबाजी की.

किसानों ने अल्टीमेटम दिया कि अगर डीसी मौके पर नहीं आएंगे, तो वो अनिश्चितकालीन धरना देंगे. फौगाट खाप प्रधान बलवंत ने कहा कि वो शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर डीसी को ज्ञापन देने पहुंचे थे, लेकिन पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने उनके साथ गलत व्यवहार किया.

किसानों ने लघु सचिवालय में काटा बवाल

बता दें कि संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर किसान और कर्मचारी संगठनों ने पहले रेलवे स्टेशन पर बैठक की. किसानों के रेल रोकने के अल्टीमेटम को देखते हुए मौके पर दो ड्यूटी मैजिस्ट्रेट और भारी पुलिस बल तैनात किया गया था. यहां से मीटिंग के बाद प्रदर्शन करते हुए किसान लघु सचिवालय पहुंचे. डीसी की जगह यहां अन्य अधिकारी ज्ञापन लेने आए.

ये भी पढ़ें- सिरसा में किसानों ने दिया अल्टीमेटम, जब तक कृषि कानून वापस नहीं होते शोरूम रहेंगे बंद

जिसके बाद किसानों ने लघु सचिवालय में जमकर नारेबाजी की. किसानों के उग्र होते प्रदर्शन को देखते हुए डीसी बाहर आए और किसानों का ज्ञापन लिया. बता दें कि किसानों ने सोमवार को कृषि कानून, महंगाई और निजीकरण के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर रोष प्रदर्शन किया. उन्होंने अपनी मांगों को लेकर राष्ट्रपति के नाम डीसी को ज्ञापन सौंपा. इसके बाद किसान शांत हुए और प्रदर्शन को खत्म किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details