हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सुशासन के राज में आत्महत्या की अनुमति मांग रहा है किसान, अर्धनग्न होकर किया प्रदर्शन - चरखी दादरी

मुआवजा राशि बढ़ाने के लिए पिछले 10 दिनों से धरने पर बैठे किसानों ने शुक्रवार को अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया.

किसानों ने किया अर्धनग्न प्रदर्शन

By

Published : Mar 9, 2019, 12:25 PM IST

Updated : Mar 9, 2019, 5:19 PM IST

चरखी दादरी: मुआवजा राशी बढ़ाने के लिए पिछले 10 दिनों से धरने पर बैठे किसानों ने शुक्रवार को अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया. किसान मुआवजा राशी प्रति एकड़ दो करोड़ रुपए की मांग कर रहे है. बता दें कि नए राष्ट्रीय राजमार्ग 152डी के लिएअधिग्रहित जमीन का मुआवजा बढ़ाने को लेकर ये प्रदर्शन हुआ.

किसानों ने अपने तेवर बदलते हुए प्रशासन और सरकार से सीधे रूप से लड़ाई लड़ने का संकल्प लिया. किसानों ने 10 दिन से चल रहे धरने पर अपनी मांगों को लेकर काली पट्टियां बांधकर अर्धनग्न प्रदर्शन करते हुए दो टूक कहा कि वे अब पीछे हटने वाले नहीं हैं. इस दौरान किसानों ने प्रशासन से आत्महत्या का अनुमति मांगते हुए आंदोलन को बड़ा कर आर-पार की लड़ाई लड़ने का फैसला लिया.

बता दें कि धरने पर विभिन्न राजनीतिक, सामाजिक संगठनों के साथ-साथ किसान यूनियनों ने समर्थन दिया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दादरी में पिछले 10 दिन से किसानों के अनिश्चितकालीन धरने पर शुक्रवार को कई अहम फैसलें लिए गए.

किसानों ने किया अर्धनग्न प्रदर्शन

धरने पर किसानों ने एकजुट होकर सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि दो दिन के दौरान उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो 35 किसान प्रशासन से आत्महत्या करने की अनुमति मांगेंगे. साथ ही निर्णय लिया कि अब आर-आर की लड़ाई लड़ते हुए प्रति एकड़ दो करोड़ रुपए का मुआवजा नहीं मिलेगा तो बड़ा आंदोलन शुरू करेंगे. धरने पर पहुंचे विभिन्न संगठनों के साथ मिलकर किसानों ने काली पट्टियां बांधकर अर्धनग्न प्रदर्शन किया.

Last Updated : Mar 9, 2019, 5:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details