हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चरखी दादरी में भाकियू की बैठक, 9 दिसंबर को सर्वजातीय महापंचायत का फैसला, कृषि मंत्री के विवादित बयान से रोष - चरखी दादरी में किसानों की महापंचायत

BKU meeting in Charkhi Dadri: कृषि मंत्री के विवादित बयान के खिलाफ वीरवार को चरखी दादरी में भारतीय किसान यूनियन के किसानों ने बैठक की. जिसमें फैसला किया गया कि 9 दिसंबर को जिले के गिगनाऊ में सर्वजातीय सर्वखाप महापंचायत की जाएगी.

Breaking News

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 7, 2023, 6:27 PM IST

चरखी दादरी: हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल के विवादित बयान पर किसानों में रोष है. वीरवार को चरखी दादरी में भारतीय किसान यूनियन(भाकियू) ने बैठक कर आंदोलन की आगामी रूपरेखा तैयार की. बाढ़ड़ा के चौधरी छोटूराम किसान भवन में हुई इस बैठक की अध्यक्षता किसान नेता हरपाल भांडवा ने की. बैठक में फैसला किया गया कि 9 दिसंबर को जिले के गिगनाऊ में सर्वजातीय सर्वखाप महापंचायत की जाएगी.

भाकियू ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि 9 दिसंबर को होने वाली महापंचायत में वो भारी से भारी संख्या में पहुंचे. इस दौरान किसान नेताओं की ड्यूटी भी लगाई गई. इस दौरान किसान नेता हरपाल ने कहा कि कृषि मंत्री जेपी दलाल ने किसानों की बहन-बेटियों को लेकर जो शर्मनाक बात कही है. हम उसे सहन नहीं करेंगे. नौ दिसंबर की महापंचायत में इस बारे में निर्णय लिया जाएगा. इसके बाद आगे की रणनीति तय होगी.

दरअसल कृषि मंत्री जेपी दलाल ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा था ' बहुत से लोग यहां बैठे रहते थे. अब मैं कुछ बोलूंगा तो कहेंगे कि गलत बोल रहा है. उन लोगों की घरवाली भी उनकी बात नहीं मानती थी, लेकिन उन्होंने किसानों का ठेका ले रखा था. ये सच्चाई है. मैं उन सभी को जानता हूं. किसी पर पांच मुकदमे दर्ज हैं. किसी पर तीन मुकदमे दर्ज हैं. उल्टे-उल्टे काम कर रखे हैं. किसी की बहू भाग रही है, किसी की बेटी भाग रही है और वो किसानों के हितैषी बनते फिरते हैं.'

प्रदेश भर के किसान अब कृषि मंत्री जेपी दलाल के इसी बयान का विरोध कर रहे हैं. इसी कड़ी में चरखी दादरी में भारतीय किसान यूनियन के किसानों ने मिलकर बैठक. किसानों का कहना है कि अखबारों में बयान देकर माफी मांगने से कुछ नहीं होता. उन्हें सार्वजनिक तौर पर माफी मांगनी पड़ेगी.

ये भी पढ़ें- किसानों पर विवादित बयान देकर घिरे हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने दी सफाई, कहा- बदनाम करने की रची जा रही साजिश

ये भी पढ़ें- हरियाणा के कृषि मंत्री के विवादित बयान पर खाप समेत विपक्ष के नेताओं का पलटवार, बोले- तुरंत माफी मांगे जेपी दलाल

ये भी पढ़ें :हरियाणा में कृषि मंत्री जेपी दलाल का विरोध तेज, किसानों ने सीएम से की पद से हटाने की की मांग, डीसी को सौंपा ज्ञापन

ABOUT THE AUTHOR

...view details