चरखी दादरी: राष्ट्रीय राजमार्ग 152डी के खिलाफ पांच दिन से चल रहे धरने पर बैठे किसानों ने रविवार को किसान सेवा संघ का गठन किया है. बताया जा रहा है कि साथ ही निर्णय लिया गया है कि आंदोलन को गुजरात की तर्ज पर ले जाते हुए. किसान अपने पशुओं को साथ लेकर परिजनों संग लघु सचिवालय का घेराव करेंगे.
गौरतलब है कि दादरी के गांव रानगर में चल रहे 17 गांवों के किसानों ने धरने पर प्रति एकड़ दो करोड़ रुपए का मुआवजा की मांग की गई है.
बता दें कि राष्ट्रीय राजमार्ग 152डी गंगाहेड़ी से नारनौल तक बनने वाला है.
वहीं किसानों ने निर्णय लिया कि आंदोलन को गुजरात की तर्ज पर ले जाते हुए दो दिन बाद किसान अपने पशुओं को साथ लेकर परिजनों संग लघु सचिवालय का घेराव करेंगे. किसानों के अनुसार जो जनप्रतिनिधि उनके धरने को समर्थन देने नहीं पहुंचेंगे तो आने-वाले चुनावों में उनका बहिष्कार किया जाएगा.