चरखी दादरीःग्रीन कॉरिडोर नेशनल हाई-वे 152-डी के लिए अधिग्रहीत जमीन के मुआवजे को लेकर दादरी के किसान धरने पर डटे हुए हैं. गुरुवार को किसानों ने लघु सचिवालय कूच करते हुए सीएम के नाम उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा. साथ ही अल्टीमेटम दिया कि उनकी मांगों पर विचार नहीं किया गया तो किसान आर-पार की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हैं.
लघु सचिवालय पहुंचे किसान
जिले के ढाणी फौगाट गांव में पिछले 15 दिन से कई गांव के किसान अनिश्चितकालीन धरने पर डटे हुए हैं. किसानों ने अपनी मांगों को लेकर गुरुवार को दादरी शहर में जुलूस निकालते हुए रोष प्रदर्शन कर लघु सचिवालय कूच किया. इस दौरान किसानों ने प्रदर्शन करते हुए आला अधिकारियों पर आरोप लगाए.