हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

मुआवजे के लिए अब सरकार से आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे दादरी के किसान! - farmers protest

पिछले 15 दिनों से दादरी के किसानों का धरना प्रदर्शन जारी है. गुरुवार को अपनी मांगों के साथ किसान ने लघु सचिवालय में सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा.

किसानों का प्रदर्शन जारी

By

Published : Jul 25, 2019, 7:03 PM IST

चरखी दादरीःग्रीन कॉरिडोर नेशनल हाई-वे 152-डी के लिए अधिग्रहीत जमीन के मुआवजे को लेकर दादरी के किसान धरने पर डटे हुए हैं. गुरुवार को किसानों ने लघु सचिवालय कूच करते हुए सीएम के नाम उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा. साथ ही अल्टीमेटम दिया कि उनकी मांगों पर विचार नहीं किया गया तो किसान आर-पार की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हैं.

दादरी के किसानों का प्रदर्शन जारी

लघु सचिवालय पहुंचे किसान
जिले के ढाणी फौगाट गांव में पिछले 15 दिन से कई गांव के किसान अनिश्चितकालीन धरने पर डटे हुए हैं. किसानों ने अपनी मांगों को लेकर गुरुवार को दादरी शहर में जुलूस निकालते हुए रोष प्रदर्शन कर लघु सचिवालय कूच किया. इस दौरान किसानों ने प्रदर्शन करते हुए आला अधिकारियों पर आरोप लगाए.

किसानों की चेतावनी
प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे अधिवक्ता सुखवंत सिंह ने बीजेपी पर जमीन अधिग्रहण करके उचित मुआवजा नहीं देने और किसानों के साथ अन्याय करने का आरोप लगाया. किसानों ने कहा कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गई तो वो बड़ा आंदोलन कर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे.

ये हैं किसानों की मांगें-

  • प्रति एकड़ दो करोड़ मुआवजा
  • टोल टैक्स में किसानों की भागीदारी
  • किसान परिवारों के युवाओं को एनएचआई में नौकरी
  • जमीन अधिग्रहीत गांवों को हर साल 2 करोड़ का विकास पैकेज

ABOUT THE AUTHOR

...view details